अबू धाबी, 16 मई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर उसके पास अमेरिका का एक प्रस्ताव है।
ट्रंप का बयान ऐसे समय में आया है, जब दोनों देशों के बीच वार्ता जारी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति की यह टिप्पणी पहली बार है जब उन्होंने स्वीकार किया है कि पश्चिम एशिया के लिए अमेरिका के दूत स्टीव विटकॉफ और ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची के बीच कई दौर की वार्ता के बाद तेहरान के समक्ष एक अमेरिकी प्रस्ताव पेश किया गया है।
बातचीत अब ‘‘विशेषज्ञ’’ स्तर पर पहुंच गई है, जिसका अर्थ है कि दोनों पक्ष यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या वे किसी संभावित समझौते के विवरण पर सहमति तक पहुंच सकते हैं।
ट्रंप ने संयुक्त अरब अमीरात की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद अपने विमान ‘एयर फोर्स वन’ में यह टिप्पणी की।
यूएई, ट्रंप के पश्चिम एशिया के तीन देशों की उनकी यात्रा का अंतिम पड़ाव था।
ट्रंप ने कहा, ‘‘उनके (ईरान) समक्ष एक प्रस्ताव है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें पता है कि उन्हें जल्दी से आगे बढ़ना होगा, अन्यथा कुछ बुरा होने वाला है।’’
ट्रंप ने प्रस्ताव के विवरण के बारे में विस्तार से नहीं बताया।
ईरान की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है।
एपी शफीक माधव
माधव