अमेरिका ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों को कुचलने के आरोपी ईरानी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए

अमेरिका ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों को कुचलने के आरोपी ईरानी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 10:08 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 10:08 PM IST

वाशिंगटन, 15 जनवरी (एपी) अमेरिका ईरान की सत्तावादी सरकार के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों को कुचलने के आरोपी ईरानी अधिकारियों पर नए प्रतिबंध लगा रहा है।

अमेरिका के वित्त विभाग ने बृहस्पतिवार को ईरान में राष्ट्रीय सुरक्षा के सर्वोच्च परिषद के सचिव पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप में नए प्रतिबंध लगाए। इन प्रतिबंधों में ईरानी वित्तीय संस्थानों से जुड़े एक गुप्त बैंकिंग नेटवर्क में शामिल 18 लोग और कंपनियां भी शामिल हैं।

अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट का कहना है कि अमेरिका ईरानी जनता की स्वतंत्रता और न्याय की मांग का समर्थन करता है। ये प्रतिबंध अमेरिकी संपत्तियों और व्यवसायों तक पहुंच को रोकते हैं, लेकिन ये ज्यादातर प्रतीकात्मक हैं क्योंकि कई लक्षित देशों में अमेरिकी धन नहीं है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश