अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने कहा: ईरान नहीं बना रहा है परमाणु हथियार, ट्रंप ने आकलन खारिज किया

अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने कहा: ईरान नहीं बना रहा है परमाणु हथियार, ट्रंप ने आकलन खारिज किया

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 10:38 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 10:38 PM IST

वाशिंगटन, 17 जून (एपी) तुलसी गबार्ड ने इस वर्ष की शुरुआत में ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में कांग्रेस (अमेरिकी संसद) के समक्ष गवाही देते समय कोई संदेह नहीं छोड़ा था।

राष्ट्रीय खुफिया निदेशक गबार्ड ने सांसदों को बताया कि देश (ईरान) परमाणु हथियार नहीं बना रहा है तथा इसके सर्वोच्च नेता ने स्थगित किये जा चुके कार्यक्रम को पुनः मंजूरी नहीं दी है।

लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन वापस आते समय उड़ान के दौरान अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के आकलन को खारिज कर दिया। ट्रंप ने इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ‘ग्रुप ऑफ सेवन (जी 7)’ शिखर सम्मेलन के अपने दौरे में कटौती की है।

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे परवाह नहीं है कि उन्होंने क्या कहा।’’

अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि ईरान परमाणु बम बनाने के ‘बहुत करीब’ है।

ट्रंप के बयान ने उन्हें अपने स्वयं के शीर्ष खुफिया सलाहकार के बजाय इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ खड़ा कर दिया है, जिन्होंने परमाणु हथियार संपन्न ईरान को एक आसन्न खतरा बताया है।

रिपब्लिकन राष्ट्रपति के मंगलवार को ‘सिचुएशन रूम’ में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करने की उम्मीद थी, जिसमें वह अगले कदमों की योजना बनाएंगे।

गबार्ड के बयान का ट्रंप द्वारा खंडन करना, उनके पहले कार्यकाल के दौरान अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अफसरों से हुए टकरावों की याद दिलाता है जब उन्होंने (ट्ंरप ने) उन्हें ‘डीप स्टेट’ के हिस्से के तौर पर देखा जो उनके एजेंडे को कमजोर कर रहा था।

उल्लेखनीय बात यह है कि 2018 में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या मास्को ने 2016 के चुनाव में हस्तक्षेप किया था, तो उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का पक्ष लिया और कहा कि पुतिन ने ”बहुत सशक्त और प्रभावशाली ढंग से इससे इनकार किया है।”

ईरान पर यह नवीनतम खबर इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि ट्रंप ने अपने दूसरे प्रशासन में स्थापित हस्तियों के बजाय वफादारों को शामिल किया है। सैन्य दिग्गज और हवाई से डेमोक्रेटिक कांग्रेस की पूर्व सदस्य गबार्ड को रिपब्लिकन नियंत्रित सीनेट ने बहुत कम अंतर से मंजूरी दी थी क्योंकि खुफिया जानकारी या विशाल संगठनों के प्रबंधन का उनका अनुभव बहुत कम था।

वर्ष 2022 में डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़कर ट्रंप का समर्थन करने वाली गबार्ड को मंगलवार को कैपिटल हिल में बंद कमरे में सीआईए निदेशक जॉन रैटक्लिफ के साथ पहले से तय बजट सुनवाई के दौरान गवाही देने की उम्मीद है। दोनों अधिकारियों से ईरान और ट्रंप के हालिया बयानों पर उनके विचारों के बारे में सवाल पूछे जाने की संभावना है।

एपी राजकुमार पवनेश

पवनेश