अमेरिकी न्यायाधीश ने हैती के राष्ट्रपति की हत्या के जुर्म में कारोबारी को उम्रकैद की सजा सुनाई

अमेरिकी न्यायाधीश ने हैती के राष्ट्रपति की हत्या के जुर्म में कारोबारी को उम्रकैद की सजा सुनाई

  •  
  • Publish Date - June 2, 2023 / 10:12 PM IST,
    Updated On - June 2, 2023 / 10:12 PM IST

मियामी (अमेरिका), दो जून (एपी) अमेरिका के मियामी में एक संघीय न्यायाधीश ने 2021 में हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोसे की हत्या के लिये कोलंबियाई भाड़े के लड़ाकों को हथियार प्राप्त करने में मदद करने के दोषी पाए गए हैती-चिली के कारोबारी को शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

हैती और चिली की दोहरी नागरिकता रखने वाले रोडोल्फे जार ने मार्च में अमेरिका के बाहर हत्या या अपहरण की साजिश रचने में सहायता प्रदान करने का गुनाह कबूल लिया था। संघीय न्यायाधीश जोस ई. मार्टिनेज ने मियामी शहर की संघीय अदालत में सुनवाई के दौरान जार को सजा सुनाई।

जार को एक दशक पहले मादक पदार्थों की तस्करी का दोषी ठहराया गया था। जार हैती के राष्ट्रपति मोसे की हत्या के लिए अमेरिका में गिरफ्तार किए गए 11 लोगों में से एक है। मामले में अभी तक केवल जार को दोषी ठहराया गया है। अन्य 10 आरोपियों पर जुलाई में मुकदमा चलेगा।

मोसे की सात जुलाई, 2021 को हत्या कर दी गई थी, जब अज्ञात व्यक्तियों का एक समूह पोर्ट-ए-प्रिंस में उनके निजी आवास में घुस गया था। वह 53 वर्ष के थे।

एपी आशीष प्रशांत

प्रशांत