अमेरिकी सेना ने बगदादी के उत्तराधिकारी को भी किया ढेर, राष्ट्रपति ट्रंप ने किया ऐलान, ये था बगदादी का उत्तराधिकारी…देखिए

अमेरिकी सेना ने बगदादी के उत्तराधिकारी को भी किया ढेर, राष्ट्रपति ट्रंप ने किया ऐलान, ये था बगदादी का उत्तराधिकारी...देखिए

  •  
  • Publish Date - October 29, 2019 / 05:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नईदिल्ली। ISIS के सरगना अबू बकर अल बगदादी के उत्तराधिकारी को भी ढेर कर दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके इसका ऐलान किया है। माना जा रहा था कि बगदादी के बाद आतंकी संगठन की कमान अब्दुल्लाह कार्दश के पास आ गई थी। हालांकि ट्रंप ने मारे गए आतंकी का नाम नहीं बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बगदादी कई बीमारियों से ग्रसित था, ऐसे में कार्दश ही इन दिनों आतंकी संगठन की देखरेख करता था।

यह भी पढ़ें — पुलवामा में सुरक्षाकर्मियों पर आतंकी हमला, एग्जाम सेंटर के पास हुई …

बगदादी की मौत के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह उसके उत्तराधिकारियों के बारे में भी जानते हैं। डॉनल्ड ट्रंप ने रविवार को ऐलान किया था कि खूंखार आतंकी बगदादी अमेरिकी सेना के हावाई ऑपरेशन में मारा गया। ट्रंप ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘हम उसके उत्तराधिकारियों के बारे में जानते हैं और उन पर हमारी नजर है।’ डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके कहा, ‘अभी-अभी पुष्टि हो गई है कि बगदादी का नंबर वन रिप्लेसमेंट भी अमेरिकी सेना द्वारा मारा गया। वह आईएस का सरगना बनने वाला था, अब उसकी मौत हो चुकी है।’

यह भी पढ़ें —50-50 फॉर्मूले पर अड़ी थी बीजेपी और महाराष्ट्र में बन गई कॉग्रेस-एनसीपी की सर…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बगदादी का उत्तराधिकारी अब्दुल्लाह कार्दश था। कार्दस पूर्व इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन के लिए सेना में काम करता था। अब बगदादी किसी भी ऑपरेशन में हिस्सा नहीं लेता था बल्कि सिर्फ आदेश देता था और कार्दश आतंकी मनसूबों को अंजाम देता था। अगस्त में एक हवाई हमले में घायल होने के बाद उसने कमान कार्दश को सौंप दी थी।

यह भी पढ़ें — आतंकवादियों ने सीआरपीएफ जवानों पर किया ग्रेनेड से हमला, छह जवान घाय…

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/m-D49nIqufc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>