अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दे डाली बड़ी धमकी, दुनिया भर में मच सकती है हलचल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दे डाली बड़ी धमकी, दुनिया भर में मच सकती है हलचल

  •  
  • Publish Date - May 15, 2020 / 12:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नई दिल्ली। अमेरिका ने एक बार फिर से चीन को धमकी दी है। अमेरिका चीन के खिलाफ आक्रामक नजर आ रहा है। बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के लिए अमेरिका सिर्फ चीन को ही जिम्मेदार मान रहा है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर में कोरोना वायरस के फैलने के मद्देनजर चीन से सारे रिश्ते तोड़ने की धमकी दे डाली है।

ये भी पढ़ें:अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,754 लोगों की गई जान, मौत का आंकड़ा 8…

ट्रंप ने एक समाचार माध्यम को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘कई चीजें हैं जो हम कर सकते हैं, हम सारे रिश्ते तोड़ सकते हैं।’पिछले कई हफ्तों से राष्ट्रपति पर चीन के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ रहा है, सांसदों और विचारकों का कहना है कि चीन की निष्क्रियता की वजह से वुहान से दुनियाभर में कोरोना वायरस फैला है।

ये भी पढ़ें:अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,754 लोगों की गई जान, मौत का आंकड़ा 8…

एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से फिलहाल बात नहीं करना चाहते हैं। हालांकि उनके चिनफिंग से अच्छे रिश्ते हैं, ट्रंप ने कहा कि चीन ने उन्हें निराश किया है, उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने चीन से बार-बार कहा कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को वुहान की प्रयोगशाला जाने की इजाजत दी जाए, लेकिन उसने इसे नहीं माना।

ये भी पढ़ें: विजय माल्या को बड़ा झटका, इंग्लैंड हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका, जल…