Trump Tariffs News: ‘उन्हें भारी टैरिफ़ चुकाना पड़ेगा’. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को फिर दी धमकी

Ads

Trump Tariffs News: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को रूसी तेल की ख़रीद सीमित न करने पर 'भारी' टैरिफ़ लगाने की धमकी दी है।

  •  
  • Publish Date - October 20, 2025 / 11:08 AM IST,
    Updated On - October 20, 2025 / 11:43 AM IST

Trump Tariffs News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है।
  • डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी तेल की ख़रीद सीमित न करने पर 'भारी' टैरिफ़ लगाने की धमकी दी है।
  • भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने ट्रंप के इस दावे को खारिज कर दिया।

Trump Tariffs News: नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी तेल की ख़रीद सीमित न करने पर ‘भारी’ टैरिफ़ लगाने की धमकी दी है। ट्रंप ने दावा किया था कि, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से आश्वासन दिया है कि नई दिल्ली ऐसे आयात बंद कर देगा।

यह भी पढ़ें: Gold Price Today 20 October: दिवाली पर दामों में ऐसा बदलाव पहले कभी नहीं देखा होगा, सोने के भाव में अचानक आई जबरदस्त गिरावट, चेक करें नया रेट 

उन्हें भारी टैरिफ़ चुकाना पड़ेगा: ट्रंप

Trump Tariffs News:  पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, “उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी ने) मुझसे कहा, ‘भारत, रूस से तेल नहीं खरीदेगा,’ लेकिन अगर वे ऐसा करते रहे, तो उन्हें भारी टैरिफ़ चुकाना पड़ेगा।” जब ट्रंप से भारत सरकार के इस जवाब के बारे में पूछा गया कि उनके और प्रधानमंत्री मोदी के बीच हाल ही में हुई किसी बातचीत की कोई जानकारी नहीं है, तो ट्रंप ने जवाब दिया, “लेकिन अगर वे ऐसा कहना चाहते हैं, तो वे भारी टैरिफ़ देना जारी रखेंगे, और वे ऐसा नहीं करना चाहते।”

यह बयान बुधवार को ओवल ऑफिस में ट्रंप की उस अप्रत्याशित घोषणा के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा। ट्रंप ने कहा, “भारत को लगभग एक-तिहाई तेल रूस से मिलता है।” उन्होंने आगे कहा कि उनका प्रशासन इस ख़रीद को यूक्रेन में युद्ध के लिए मॉस्को की आर्थिक मदद के रूप में देखता है।

यह भी पढ़ें: Hong Kong Airport Aeroplane Crash: 3:50 AM… एक धमाके के साथ कांप उठा हांगकांग एयरपोर्ट! रनवे से फिसला बोइंग 747, समुद्र में समाया विमान, दो की मौत

विदेश मंत्रालय ने किया ट्रंप के दावे को खारिज

Trump Tariffs News:  वहीं, भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने ट्रंप के इस दावे को खारिज कर दिया। गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि उन्हें पिछले दिनों ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच हुई किसी भी बातचीत की जानकारी नहीं है। जायसवाल ने आगे कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ऊर्जा सहयोग पर चर्चा जारी है, लेकिन उन्होंने ट्रंप के इस दावे की पुष्टि नहीं की कि नई दिल्ली रूसी तेल खरीद बंद करने पर सहमत हो गया है। उन्होंने आगे कहा, “यूएस के साथ ऊर्जा संबंधों को गहरा करने पर लगातार बातचीत चल रही है।”

भारत को अमेरिका से भारी आयात शुल्क का सामना करना पड़ रहा है और इसी बीच ट्रंप ने फिर से चेतावनी दी है। इस साल की शुरुआत में उन्होंने कपड़ा और दवाइयों सहित कई प्रमुख निर्यातों पर आयात शुल्क बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया था।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 20 October 2025: डीजल 1.39 रुपए सस्ता, दिवाली से बस-ट्रक मालिकों के अच्छे दिन की शुरुआत!

क्या कहते हैं ऊर्जा मंत्रालय के आँकड़े

Trump Tariffs News:  ऊर्जा मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, हाल के वर्षों में रूस भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता बन गया है, जो उसके कुल कच्चे तेल के आयात का लगभग एक-तिहाई हिस्सा प्रदान करता है। भारत ने इन खरीदों का बचाव ऊर्जा सुरक्षा के लिए ज़रूरी बताते हुए किया है, खासकर इसलिए क्योंकि रूसी कच्चा तेल रियायती दरों पर बेचा जाता है। नई दिल्ली ने बार-बार कहा है कि रूस से उसका तेल आयात राष्ट्रीय हित से प्रेरित है, न कि राजनीतिक स्वार्थ से और भारत कई वैश्विक स्रोतों से तेल खरीदता रहता है।

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को किस बात पर धमकी दी है?

डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखता है, तो उसे भारी टैरिफ़ देना होगा।

क्या प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच इस मुद्दे पर बात हुई थी?

भारत के विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि हाल में प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है।

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के तेल आयात को लेकर क्या दावा किया?

ट्रंप ने कहा कि भारत अपने लगभग एक-तिहाई तेल की आपूर्ति रूस से करता है, और यह खरीद यूक्रेन युद्ध में रूस को आर्थिक मदद के समान है।

क्या भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद करने का कोई निर्णय लिया है?

नहीं, भारत ने कहा है कि वह अपने राष्ट्रीय हित के अनुसार तेल आयात करेगा और किसी राजनीतिक दबाव में नहीं आएगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भी भारत पर कौन-कौन से टैरिफ़ लगाए थे?

ट्रंप प्रशासन के दौरान कपड़ा, दवाइयाँ और अन्य निर्यातों पर 50% तक आयात शुल्क बढ़ाए गए थे, जिससे भारत को आर्थिक नुकसान हुआ था।