America returned the 10th century Shiva idol to Nepal, this 13-inch statue belongs to Kankeshwari temple

10वीं सदी की शिव मूर्ति अमेरिका ने नेपाल को लौटाई, 13 इंच की ये मूर्ति कांकेश्वरी मंदिर की है

America returned the 10th century Shiva idol to Nepal, this 13-inch statue belongs to Kankeshwari temple अमेरिका ने नेपाल को 10वीं सदी की शिव की मूर्ति लौटाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : October 2, 2021/1:32 am IST

America returned 10th century Shiva idol : काठमांडू, एक अक्टूबर (भाषा) अमेरिका के एक संग्रहालय ने काठमांडू के कांकेश्वरी मंदिर की 10वीं सदी की भगवान शिव की मूर्ति नेपाल को लौटा दी है।

पढ़ें- शॉपिंग मॉल में मिला डेंगू का लार्वा, प्रशासन ने लगाया जुर्माना, इस जिले में मिले हैं 447 मरीज

अमेरिका में नेपाल के महावाणिज्य दूतावास द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, न्यूयॉर्क में नेपाल के महावाणिज्य दूतावास और ‘द मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट’ ने बृहस्पतिवार को मूर्ति लौटाने की घोषणा की।

पढ़ें- ANM के 13000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन.. देखिए डिटेल

बयान में कहा गया है कि एक समझौते पर कार्यवाहक महावाणिज्य दूत बिष्णु प्रसाद गौतम और संग्रहालय के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डेनियल एच वीस ने हस्ताक्षर किए।

पढ़ें- गोबर से बनी बिजली से जगमग होंगे गांव और गौठान, उत्पादित बिजली होगी सस्ती.. प्रति यूनिट लागत 2.50 से 3 रुपए

13 इंच ऊंची इस मूर्ति को 1995 में मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट में भेजा गया था।