कैलिफोर्निया से अमेरिका के जासूसी उपग्रह का प्रक्षेपण

कैलिफोर्निया से अमेरिका के जासूसी उपग्रह का प्रक्षेपण

  •  
  • Publish Date - April 27, 2021 / 03:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

वैंडेनबर्ग वायु सेना अड्डा (कैलिफोर्निया), 27 अप्रैल (एपी) कैलिफोर्निया से अमेरिका के एक जासूसी उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया।

वैंडेनबर्ग वायु सेना अड्डे से यूनाइटेड लॉन्च अलायंस डेल्टा IV हेवी रॉकेट के जरिये एनआरओएल-82 उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया।

प्रक्षेपण के दूसरे चरण के पूरा होने तक पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गयी और उपग्रह पर सुरक्षात्मक कवर लगाया गया था।

बाद में नेशनल रिकोनेसंस ऑफिस (एनआरओ) के अनुरोध पर वीडियोग्राफी रोक दी गयी।

एनआरओ एक सरकारी एजेंसी है जो अमेरिकी खुफिया उपग्रहों के विकास, निर्माण, प्रक्षेपण और रख रखाव का जिम्मा संभालती है।

एपी सुरभि गोला

गोला