नौकरी से निकाले जाएंगे 1300 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी, सरकार ने जारी किया नोटिस, इस वजह से लिया गया फैसला

नौकरी से निकाले जाएंगे 1300 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी, More than 1,300 US State Department employees ordered to be fired

नौकरी से निकाले जाएंगे 1300 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी, सरकार ने जारी किया नोटिस, इस वजह से लिया गया फैसला
Modified Date: July 12, 2025 / 12:03 am IST
Published Date: July 11, 2025 9:20 pm IST

कुआलांलपुर: अमेरिका में ट्रप प्रशासन द्वारा इस वर्ष की शुरुआत में प्रारंभ की गई एक नाटकीय पुनर्गठन योजना के तहत विदेश विभाग 1,300 से अधिक कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर रहा है। विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि विभाग अमेरिका के भीतर कामकाज कर रहे 1,107 प्रशासनिक अधिकारियों और विदेश सेवा के 246 अधिकारियों को छंटनी का नोटिस भेज रहा है।

Read More : Chirag Paswan: ’20 जुलाई तक बम से उड़ा देंगे’, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप 

‘एसोसिएटेड प्रेस’ द्वारा हासिल किये गये एक आंतरिक नोटिस के अनुसार, प्रभावित विदेश सेवा अधिकारियों को तुरंत 120 दिन के लिए प्रशासनिक अवकाश पर भेज दिया जाएगा, जिसके बाद वे औपचारिक रूप से अपनी नौकरी खो देंगे। इसमें कहा गया है कि ज्यादातर प्रभावित लोक सेवकों के लिए यह अवधि 60 दिन है।

 ⁠

Read More : UP Rape News: कलयुगी बाप की काली करतूत, अपनी ही बेटी को बनाया हवस का शिकार, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

नोटिस में कहा गया है, ‘‘विभागीय पुनर्गठन के संबंध में… विभाग राजनयिक प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए घरेलू कार्यों को सुव्यवस्थित कर रहा है।’’ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने हालांकि विभाग को और अधिक कुशल बनाने के लिए इस कदम को आवश्यक बताया है, लेकिन मौजूदा और पूर्व राजनयिकों ने इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना की है। इन राजनयिकों का कहना है कि इससे अमेरिका का प्रभाव कमजोर होगा और विदेशों में मौजूदा और उभरते खतरों का मुकाबला करने की उसकी क्षमता प्रभावित होगी।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।