अपनी धरती से आतंकवाद रोकने में पाकिस्तान की नाकामी पर अमेरिका ने अपने तेवर और सख्त कर लिए हैं. अमेरिका ने पाकिस्तान को दिए जाने वाले अपने एंटी टेरर फंड पर लगातार दूसरे साल रोक लगा दी है. अमेरिका ने माना है कि आतंकवाद को रोकने के लिए पाकिस्तान ने कुछ नहीं किया है. एंटी टेरर फंडिंग पर रोक लगाकर अमेरिका ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. अमेरिका ने पाकिस्तान को 35 करोड़ डॉलर की फंडिंग रोकने का फैसला किया है.