Valeria Marquez live stream murder: लाइव स्ट्रीमिंग कर रही महिला इन्फ्लुएंसर की गोली मारकर हत्या / Image Source: Screengrab
मेक्सिको: Valeria Marquez live stream murder यहां से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। दरअसल एक महिला इन्फ्लुएंसर की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी गिफ्ट देने के बहाने आया हुआ था और नाम पूछकर एक के बाद एक तीन गोलियां दाग दी। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Valeria Marquez live stream murder मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर वेलेरिया मार्केज ब्यूटी सैलून में मेकअप करवाने पहुंची थी। इस दौरान वो ब्यूटी सैलून ही लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी। लेकिन इस बीच एक अंजान शख्स वेलेरिया मार्केज को गिफ्ट देने के बहाने और पहले नाम पूछा। जैसे ही वेलेरिया ने अपना नाम बताया युवक ने दनादन तीन गोलियां दाग दी। गोली लगते ही वह टेबल पर ढेर हो गई।
मार्केज की मौत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। वायरल फुटेज में मैक्सिको की फेमस टिकटॉकर एक टेबल पर बैठी हुई, अपने टैडी को पकड़कर अपने फॉलोअर्स से बात कर रही ती। तभी वह सामने की तरफ देखते हुए कहती है कि वे आ रहे हैं। इतने पीछे से आती हुई एक आवाज कहती है, “अरे वेल?” मार्केज हां में जवाब देती है। कुछ ही देर में वह व्यक्ति उस पर गोली चला देता है। पहली गोली मार्केज के पेट में लगती है, जिससे वह झुककर उसे देखने लगती है, तभी वह व्यक्ति दो गोली उसके सिर में मार देता है, जिससे मार्केज की तुरंत ही जान चली जाती है। तभी वह व्यक्ति मार्केज का फोन उठाता है उसका चेहरा लाइव स्ट्रीमिंग पर भी आ जाता है।
रिपोर्ट के अनुसार, मार्केज ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अपने फॉलोअर्स को बताया कि जब वह अपने सैलून में नहीं थी तब वहां कोई व्यक्ति बहुत महंगा गिफ्ट लेकर आया था। खैर, मैं उसका इंतजार नहीं करने वाली। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक हत्यारे मार्केज को मारने के लिए मोटरसाइकिल से आए थे। उसके करीब आने के लिए उन्होंने उसे महंगा गिफ्ट देने का नाटक किया था।
मार्केज के इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर करीब 2 लाख फॉलोअर्स थे। वह ऑनलाइन मेकअप और लाइफ स्टाइल से जुड़ी क्लिफ को शेयर करने के लिए जानी जाती थी। स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस मामले में महिलाओं के प्रति हिंसा की आशंका सामने आ रही है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।
🔴 Asesinan a la tiktoker Valeria Márquez en pleno en vivo
La joven modelo fue atacada a balazos mientras realizaba un Live desde su salón de belleza en Zapopan, Jalisco.
La Fiscalía investiga el caso como feminicidio.
Indignación y exigencia de justicia en redes.… pic.twitter.com/WbUpV6ueJX— Punto 4T (@Punto4T) May 14, 2025