Valeria Marquez live stream murder: लाइव स्ट्रीमिंग कर रही महिला इन्फ्लुएंसर की गोली मारकर हत्या, गिफ्ट देने के बहाने सीने पर उतार दी तीन गोलियां

Valeria Marquez live stream murder: लाइव स्ट्रीमिंग कर रही महिला इन्फ्लुएंसर की गोली मारकर हत्या, गिफ्ट देने के बहाने सीने पर उतार दी तीन गोलियां

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2025 / 04:00 PM IST
,
Published Date: May 15, 2025 4:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मेक्सिको की टिकटॉकर वेलेरिया मार्केज की ब्यूटी सैलून में लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान गोली मारकर हत्या
  • आरोपी गिफ्ट देने के बहाने आया, नाम पूछते ही तीन गोलियां सीने और सिर में दागीं
  • हत्या का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस जांच में महिलाओं के प्रति हिंसा की आशंका

मेक्सिको: Valeria Marquez live stream murder यहां से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। दरअसल एक महिला इन्फ्लुएंसर की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी गिफ्ट देने के बहाने आया हुआ था और नाम पूछकर एक के बाद एक तीन गोलियां दाग दी। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: BJP MLA Pannalal Shakya Statement: “गरीब की लुगाई, गांव की भौजाई… कोई पूछता नहीं” अफसरशाही पर फूट पड़ा बीजेपी विधायक का गुस्सा

Valeria Marquez live stream murder मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर वेलेरिया मार्केज ब्यूटी सैलून में मेकअप करवाने पहुंची थी। इस दौरान वो ब्यूटी सैलून ही लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी। लेकिन इस बीच एक अंजान शख्स वेलेरिया मार्केज को गिफ्ट देने के बहाने और पहले नाम पूछा। जैसे ही वेलेरिया ने अपना नाम बताया युवक ने दनादन तीन गोलियां दाग दी। गोली लगते ही वह टेबल पर ढेर हो गई।

मार्केज की मौत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। वायरल फुटेज में मैक्सिको की फेमस टिकटॉकर एक टेबल पर बैठी हुई, अपने टैडी को पकड़कर अपने फॉलोअर्स से बात कर रही ती। तभी वह सामने की तरफ देखते हुए कहती है कि वे आ रहे हैं। इतने पीछे से आती हुई एक आवाज कहती है, “अरे वेल?” मार्केज हां में जवाब देती है। कुछ ही देर में वह व्यक्ति उस पर गोली चला देता है। पहली गोली मार्केज के पेट में लगती है, जिससे वह झुककर उसे देखने लगती है, तभी वह व्यक्ति दो गोली उसके सिर में मार देता है, जिससे मार्केज की तुरंत ही जान चली जाती है। तभी वह व्यक्ति मार्केज का फोन उठाता है उसका चेहरा लाइव स्ट्रीमिंग पर भी आ जाता है।

Read More: BJP Tiranga Yatra Updates: भाजपा के ‘तिरंगा यात्रा’ में ही तिरंगे का अपमान.. रैली में राष्ट्रीय ध्वज से नाक पोंछते कैमरे में कैद हुआ विधायक

रिपोर्ट के अनुसार, मार्केज ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अपने फॉलोअर्स को बताया कि जब वह अपने सैलून में नहीं थी तब वहां कोई व्यक्ति बहुत महंगा गिफ्ट लेकर आया था। खैर, मैं उसका इंतजार नहीं करने वाली। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक हत्यारे मार्केज को मारने के लिए मोटरसाइकिल से आए थे। उसके करीब आने के लिए उन्होंने उसे महंगा गिफ्ट देने का नाटक किया था।

मार्केज के इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर करीब 2 लाख फॉलोअर्स थे। वह ऑनलाइन मेकअप और लाइफ स्टाइल से जुड़ी क्लिफ को शेयर करने के लिए जानी जाती थी। स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस मामले में महिलाओं के प्रति हिंसा की आशंका सामने आ रही है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।

Read More: SEBC Reservation in Odisha: ‘सामाजिक-आर्थिक पिछड़ा वर्ग’ को उच्च शिक्षा में 11.25 फ़ीसदी का आरक्षण.. BJP सरकार ने किया बड़ा ऐलान

 

 

Valeria Marquez कौन थी?

Valeria Marquez एक प्रसिद्ध मैक्सिकन सोशल मीडिया Influencer थीं, जिनके Instagram और TikTok पर करीब 2 लाख फॉलोअर्स थे।

Valeria Marquez की हत्या कैसे हुई?

एक अनजान युवक गिफ्ट देने के बहाने आया और लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान Valeria Marquez को तीन गोलियां मार दीं।

Valeria Marquez का मर्डर वीडियो कहां वायरल हुआ?

यह वीडियो TikTok, Instagram और X (Twitter) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या Valeria Marquez की हत्या के पीछे कोई पूर्व विवाद था?

रिपोर्ट्स के अनुसार हत्यारा पहले भी उसके सैलून में आया था और गिफ्ट देने का नाटक कर रहा था। पुलिस अभी जांच में जुटी है।

क्या Valeria Marquez murder case में कोई गिरफ्तारी हुई है?

अब तक पुलिस ने आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन हत्या की वीडियो फुटेज और लाइव स्ट्रीमिंग की मदद से जांच जारी है।