विजय और अनुराधा करेंगे स्वतंत्रता के 75 साल के जश्न ‘नजराना’ की अगुवाई

विजय और अनुराधा करेंगे स्वतंत्रता के 75 साल के जश्न ‘नजराना’ की अगुवाई

विजय और अनुराधा करेंगे स्वतंत्रता के 75 साल के जश्न ‘नजराना’ की अगुवाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: May 27, 2022 5:55 pm IST

बोस्टन, 27 मई (भाषा) मशहूर गायक विजय प्रकाश एवं गायिका अनुराधा पालाकृति भारत की स्वतंत्रता के 75 साल के जश्न के तौर पर यहां विशाल संगीत कार्यक्रम ‘‘नजराना’’ की अगुवाई करेंगे।

समर्थनम दिव्यांग ट्रस्ट, इंडियन एसोसिएशन ऑफ ग्रेटर बॉस्टन (आईएजीबी) और पालाकृति के जूजू प्रोडक्शन मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

भारत की स्वतंत्रता के 75 साल के आईएजीबी के जश्न के तौर पर 20 अगस्त को मैसाचुसेट्स के वोरसेस्टर में हैनोवर थियेटर एंड कंजर्वेटरी फोर फरफोर्मिंग आटर्स में यह संगीत कार्यक्रम होगा।

 ⁠

कमलेश भदकामकार के नेतृत्व में 40 संगीतकारों का एक दल भी इस कार्यक्रम के लिए अमेरिका पहुंचेगा।

भारतीय सिनेमा में पुरस्कार प्राप्त कर चुके पार्श्वगायक प्रकाश ने कहा कि कार्यक्रम के लिए ‘ऐसे सुधी एवं विद्वजनों’ से जुड़ना एक सम्मान की बात है।

रेडियोमिर्ची पुरस्कार प्राप्त कर चुकीं भारतीय मूल की मशहूर अमेरिकी गायिका पालाकृति ने कहा , ‘‘ …..बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ मिलकर काम करना और वो भी इतने बड़े पैमाने पर मेरे लिए बड़े गर्व की बात है।’’

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश


लेखक के बारे में