8 Pakistani citizens killed: ईरान ने की 8 पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या!.. फिर बढ़ सकता है दोनों देशों के बीच तनाव, जानें क्या है पड़ोसी देश का रुख..
किसी भी समूह या व्यक्ति ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने हमले की व्यापक जांच और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ त्वरित मुकदमा चलाने की मांग की है।
Who killed 8 Pakistani citizens in Iran? || Image- IBC24 News File
- ईरान में अज्ञात हमलावरों ने नौ पाकिस्तानी नागरिकों की गोली मारकर हत्या की।
- हमला सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के सरवन शहर के पास स्थित सिरकन में हुआ।
- पाकिस्तान ने हमले की तत्काल जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
Who killed 8 Pakistani citizens in Iran?: इस्लमाबाद: पाकिस्तान ने ईरान में अपने नौ नागरिकों की निर्मम हत्या की व्यापक जांच कराने की मांग की है। सीमा पार से एक-दूसरे के खिलाफ गोलाबारी के बाद दोनों देशों के बीच आए तनाव के कुछ दिनों बाद यह घटना हुई थी।
दरअसल पाकिस्तान की सीमा से सटे ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने नौ पाकिस्तानी श्रमिकों की गोली मारकर हत्या कर दी और तीन अन्य को घायल कर दिया था। ईरान की मेहर समाचार एजेंसी ने कहा, ‘‘प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अज्ञात हथियारबंद लोगों ने सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में सरवन शहर के पास स्थित सिरकन में एक घर में नौ गैर-ईरानी लोगों की हत्या कर दी।’’
Who killed 8 Pakistani citizens in Iran?: किसी भी समूह या व्यक्ति ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने हमले की व्यापक जांच और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ त्वरित मुकदमा चलाने की मांग की है।
विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा, ‘‘हम ईरानी अधिकारियों के संपर्क में हैं और घटना की तुरंत जांच करने एवं इस जघन्य अपराध में शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराने की आवश्यकता पर जोर दिया है।’’ उन्होंने इस ‘जघन्य और घृणित’ हमले की निंदा की।
In a deeply disturbing incident, eight Pakistani nationals were brutally murdered in Iran’s Sistan and Baluchestan province by unknown militants. All the victims are said to have hailed from Bahawalpur, Punjab. The incident took place in the village of Haizabad in Mehrestan… pic.twitter.com/DmUHC0sGbX
— Azaad English (@azaad_english) April 12, 2025

Facebook



