Why Trump Stops Iran Strike: रनवे पर रेडी थे फाइटर जेट, बरसने को बेताब थे B-2 बॉम्बर, तभी आया ट्रंप के ‘खास दोस्त’ का फोन और टल गया ईरान से महायुद्ध!

Why Trump Stops Iran Strike: वह शख्स कौन था, जिसकी बात ट्रंप टाल नहीं पाए? वैसे तो इसके पीछे अरब देशों की संगठित कूटनीति और क्षेत्रीय डर ने अहम भूमिका निभाई लेकिन ट्रंप पर दबाव दोस्त के कहने से भी पड़ा है।

  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 04:10 PM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 04:16 PM IST

Why Trump Stops Iran Strike, image source: vox

HIGHLIGHTS
  • डोनाल्ड ट्रंप को सऊदी के क्राउन प्रिंस ने किया फोन
  • ईरान-अमेरिका युद्ध रोकने में किसने निभाई भूमिका
  • वेनेजुएला की जीत के बाद अकड़ में आए ट्रंप
  • खास दोस्त के फोन पर पीछे हट गए ट्रंप

वॉशिंगटन : 16 जनवरी 2026 को डोनाल्ड ट्रंप ईरान पर हमला करने की पूरी तैयारी कर चुके थे। मध्य पूर्व एक बार फिर बड़े युद्ध के मुहाने पर खड़ा था। (Why Trump Stops Iran Strike Plan) अमेरिका में यह चर्चा तेज थी कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान पर सैन्य कार्रवाई का आदेश दे सकते हैं। अमेरिकी अखबारों की रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रंप मन बना चुके थे कि इस बार खामेनेई की सत्ता को उखाड़ फेंकना है। इसके लिए रजा पहलवी के साथ उनकी सीक्रेट मीटिंग भी हो चुकी थी। ईरान में तख्तापलट का प्लान तैयार था। इसी बीच ऐसा क्या हुआ? कि ट्रंप को अपने कदम पीछे खींचने पड़ गए?

कहा जा रहा है कि ऐन वक्त पर व्हाइट हाउस का रुख बदल गया और ईरान पर हमला रोक दिया गया। (Who stop Donald Trump before Iran Attack)अब सवाल यह है कि ट्रंप ने ईरान पर हमला आखिर किसके कहने पर रोका? डोनाल्ड ट्रंप तो वह शख्स है जिस पर दोस्त भी यकीन करने से पहले सौ बार सोचते हैं। ऐसे में वह शख्स कौन था, जिसकी बात ट्रंप टाल नहीं पाए? वैसे तो इसके पीछे अरब देशों की संगठित कूटनीति और क्षेत्रीय डर ने अहम भूमिका निभाई लेकिन ट्रंप पर दबाव दोस्त के कहने से भी पड़ा है।

सऊदी के क्राउन प्रिंस ने डोनाल्ड ट्रंप को किया फोन

वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने स्वयं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर संयम बरतने की बात कही। (Who stop Donald Trump before Iran Attack) सऊदी नेतृत्व को इस बात की आशंका थी कि अगर अमेरिका ने ईरान पर हमला किया तो तेहरान की जवाबी कार्रवाई सीमित नहीं रहेगी, बल्कि वह पूरे खाड़ी क्षेत्र को अपनी चपेट में ले सकती है। सऊदी अधिकारियों का मानना था कि ईरान की प्रतिक्रिया अमेरिका के सैन्य ठिकानों, खाड़ी देशों की सुरक्षा और खासकर एनर्जी मार्केट के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। तेल और गैस आपूर्ति में जरा सी भी रुकावट पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को तहस नहस कर सकती है।

इस्लामिक देशों के गुट ने डाला दबाव

रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ सऊदी अरब ही नहीं बल्कि कतर, ओमान और मिस्र जैसे अहम अरब देशों ने भी अमेरिका को ईरान पर हमला न करने की सलाह दी। (Why Trump Stops Iran Strike Plan)इन देशों का तर्क था कि ये क्षेत्र पहले ही अस्थिर है और किसी बड़े सैन्य टकराव से हालात बेकाबू हो सकते हैं। इन अरब देशों को डर था कि ईरान अगर कोने में धकेला गया तो वह सीधे या अपने समर्थक गुटों के जरिए पूरे मध्य पूर्व में आग भड़का सकता है।

अरब देशों के दबाव में ट्रंप ने लिया यू-टर्न

कूटनीतिक हलकों में यह माना जा रहा है कि अरब देशों की इस सामूहिक लॉबिंग ने ट्रंप को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। (Who stop Donald Trump before Iran Attack) व्हाइट हाउस के लिए यह साफ हो गया कि ईरान पर हमला सिर्फ अमेरिका-ईरान का मामला नहीं रहेगा, बल्कि उसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा, इससे तेल की कीमतें, वैश्विक व्यापार और अमेरिकी हित सभी दांव पर लग सकते हैं।

अमेरिका के भीतर भी नाराजगी नजर आयी

ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका के भीतर नाराजगी भी देखने को मिली। रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने अरब देशों पर तीखा हमला बोला। (Why Trump Stops Iran Strike Plan)उन्होंने कहा कि अगर मीडिया रिपोर्ट्स सही हैं और अरब देशों ने ईरान के पक्ष में हस्तक्षेप कर निर्णायक कार्रवाई को रोका है, तो वे अच्छे सहयोगी नहीं कहे जा सकते। ग्राहम का बयान इस बात को दिखाता है कि अमेरिका के भीतर भी इस मुद्दे पर मतभेद हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रंप सरकार में उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने ईरान के मसले पर ट्रंप से बहस की थी, हालांकि उनका ये पॉलिटिकल शिफ्ट काफी सरप्राइजिंग है क्योंकि वो हमेशा मिडिल ईस्ट के युद्धों को टालने के लिए जाने जाते हैं।

जाहिर है कि ईरान पर हमला रोकने के पीछे सऊदी अरब की पहल, खाड़ी देशों की सुरक्षा चिंताएं, इजरायल का पूरी तरह तैयार न होना और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाला असर सबसे बड़े कारण थे। (Why Trump Stops Iran Strike Plan)ट्रंप का फैसला बताता है कि मध्य पूर्व में अब सिर्फ सैन्य ताकत नहीं, बल्कि क्षेत्रीय देशों की सामूहिक कूटनीति भी अमेरिका की रणनीति पर असर डालने लगी है।

इन्हें भी पढ़ें:

ट्रंप ने ईरान पर हमला क्यों रोका?

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ट्रंप को फोन कर संयम बरतने की अपील की। खाड़ी देशों को डर था कि ईरान की जवाबी कार्रवाई पूरे क्षेत्र को अस्थिर कर सकती है। वैश्विक तेल और गैस आपूर्ति बाधित होने से विश्व अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर पड़ सकता था।

कौन-कौन से देशों ने अमेरिका पर दबाव डाला?

सऊदी अरब, कतर, ओमान और मिस्र जैसे प्रमुख अरब देशों ने अमेरिका को हमला न करने की सलाह दी। इन देशों का मानना था कि ईरान को कोने में धकेलने से वह पूरे मध्य पूर्व में आग भड़का सकता है।

अमेरिका के भीतर इस फैसले पर कैसी प्रतिक्रिया रही?

रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने अरब देशों की भूमिका पर नाराजगी जताई और उन्हें "अच्छे सहयोगी नहीं" कहा। उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने भी ट्रंप से इस मुद्दे पर बहस की, हालांकि वे सामान्यतः युद्ध टालने के पक्षधर माने जाते हैं।

क्या इज़रायल इस हमले के लिए तैयार था?

रिपोर्ट्स के अनुसार इज़रायल पूरी तरह तैयार नहीं था। यह भी एक कारण रहा कि अमेरिका ने ईरान पर हमला रोक दिया, क्योंकि बिना इज़रायल की सक्रिय भागीदारी रणनीति अधूरी रहती।