Los Angeles Fire Update: लॉस एंजिल्स में अब इस जगह आग ने लिया विकराल रूप, 50 हजार से ज्यादा लोगों को जगह खाली करने का आदेश, दी गई ये चेतावनी
Los Angeles Fire Update: लॉस एंजिल्स में अब इस जगह आग ने लिया विकराल रूप, 50 हजार से ज्यादा लोगों को जगह खाली करने का आदेश, दी गई ये चेतावनी
Los Angeles Fire Update| Photo Credit: Pexels
Los Angeles Fire Update: कैलिफोर्निया। अमेरिका में लॉस एंजिल्स के उत्तरी पर्वतीय क्षेत्र में लगी भीषण और तेजी से फैलती आग के कारण बुधवार को वहां रहने वाले 50,000 से अधिक लोगों को जगह खाली करने का आदेश या चेतावनी जारी गई। वहीं, दक्षिणी कैलिफोर्निया में प्रचंड हवाओं के कारण दो स्थानों पर पहले भड़की आग अब तक शांत नहीं हो पाई है।
Read More: Jio Republic Day 2025 Offer: जियो का रिपब्लिक डे ऑफर.. 26 जनवरी से पहले इस प्लान में रिचार्ज करने पर 84 दिनों का वैलिडिटी के साथ मिलेंगे ढेर सारे बेनिफिट्स
सुबह ह्यूजेस में लगी आग भड़क उठी और कुछ ही घंटों में 39 वर्ग किलोमीटर से अधिक के क्षेत्र में फैले पेड़ और झाड़ियां जलकर नष्ट हो गए, जिससे कास्टिक झील के पास काले धुएं का गुबार उठ गया। यह झील, भीषण आग की चपेट में रहे ईटॉन और पैलिसेड्स से लगभग 64 किलोमीटर दूर एक लोकप्रिय मनोरंजन क्षेत्र है। ईटॉन और पैलिसेड्स में तीसरे सप्ताह भी आग जल रही है।
Read More: Birthright Citizenship: गर्भवती महिलाओं की बढ़ी परेशानी.. 20 फरवरी से बदलने जा रहा ये नियम, समय से पहले डिलीवरी के लिए अस्पताल में उमड़ रही भीड़
लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने बताया कि 31,000 से अधिक लोगों को जगह खाली करने का आदेश दिया गया है तथा अन्य 23,000 लोगों को जगह खाली करने की चेतावनी दी गई है। लॉस एंजिलिस काउंटी के दमकल प्रमुख एंथनी मार्रोन ने कहा कि आग पर काबू पाना मुश्किल है, लेकिन अग्निशमन कर्मी काबू पाने में सफल हो रहे हैं। लूना ने कहा कि ‘इंटरस्टेट 5’ मार्ग के बंद किए गए हिस्से जल्द फिर से खोल दिए जाएंगे।

Facebook



