Masood Azhar Latest News: आतंकी मसूद अजहर को 14 करोड़ का मुआवजा!.. भारत के हमले में ढेर लोगों पाक सरकार दे रही है एक-एक करोड़ रुपये

ऑपरेशन सिन्दूर के पहले चरण में भारत ने पीओके के 9 इलाकों के 21 ठिकानों पर हमला बोला था और आतंकी समूह के ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस हमले का पलटवार करने पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी।

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 01:59 PM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 02:01 PM IST

terrorist masood azhar || Image- Radio Free Europe File

HIGHLIGHTS
  • मसूद अजहर के 14 परिजन मारे गए, पाकिस्तान सरकार दे सकती है 14 करोड़ मुआवजा।
  • पाकिस्तान ने आतंकियों को आम नागरिक बताकर मुआवजा योजना में शामिल करने की कोशिश की।
  • भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर में पीओके के 21 आतंकी ठिकानों को सटीक निशाना बनाकर तबाह किया।

Will terrorist Masood Azhar get compensation?: इस्लामाबाद: पाकिस्तान की शाहबाज सरकार वैश्विक स्तर पर घोषित आतंकवादी और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के प्रमुख मसूद अजहर को 14 करोड़ रुपये का मुआवजा दे सकती है। मीडिया में इसका दवा किया गया है। ऑपरेशन सिन्दूर के तौर पर आतंक के खिलाफ की कार्रवाई के दौरान भारतीय सैन्यबलों की कार्रवाई में मसूद परिवार के 14 लोगों की मौत हो गयी थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रत्येक मृतक के लिए एक करोड़ रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। ऐसे में मुमकिन है कि आतंकी मसूद अजहर को भी इस मुआवजे का फायदा मिले। ऐसा इसलिए भी क्योंकि पाकिस्तान की सरकार ने मारे गये आतंकियों को आम नागरिक बताकर प्रचारित किया है।.

Read More: Persona Non Grata: भारत में रहकर भारत की जासूसी कर रहा था पाकिस्तानी अफसर.. दिया गया 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश

दैनिक ट्रिब्यून के रिपोर्ट में बताया गया है कि, अजहर के हवाले से दिए गए बयान में पुष्टि की गई कि मृतकों में उसकी बड़ी बहन और उसका पति, एक भतीजा और उसकी पत्नी, एक भतीजी और उसके विस्तारित परिवार के पांच बच्चे शामिल हैं। इस परिवार में अजहर संभवतः एकमात्र जीवित कानूनी उत्तराधिकारी है। इसी तरह पाक पीएम शाहबाज शरीफ ने कहा है कि हमले में तबाह हुए घरों को फिर से बनाकर दिया जाएगा।

Read Also: Raipur Crime News: क्राइम ब्रांच की टीम ने बीजेपी पार्षद को किया गिरफ्तार, सट्टा खाईवाली के आरोप में हुई बड़ी कार्रवाई 

Will terrorist Masood Azhar get compensation?: हालांकि भारत ने साफतौर पर कहा था कि, वायुसेना ने अपनी जवाबी कार्रवाई में सिर्फ आतंकी शिविरों को नष्ट किया है। बता दें कि ऑपरेशन सिन्दूर के पहले चरण में भारत ने पीओके के 9 इलाकों के 21 ठिकानों पर हमला बोला था और आतंकी समूह के ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस हमले का पलटवार करने पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी।

1. क्या आतंकी मसूद अजहर को पाकिस्तान सरकार मुआवजा दे सकती है?

उत्तर: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान सरकार मसूद अजहर को 14 करोड़ रुपये मुआवजा दे सकती है।

2. मसूद अजहर के कितने परिजन ऑपरेशन सिन्दूर में मारे गए थे?

उत्तर: रिपोर्ट्स के अनुसार, मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्य मारे गए, जिनमें उसकी बहन, भतीजे और बच्चे शामिल हैं।

3. भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत किन ठिकानों को निशाना बनाया था?

उत्तर: भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर के पहले चरण में पीओके के 9 इलाकों में 21 आतंकी ठिकानों पर हमला किया।

ताजा खबर