टोरंटो, 22 सितंबर (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की उनके देश पर रूसी हमले के खिलाफ पश्चिमी सहयोगियों का समर्थन जुटाने के अपने अभियान के तहत शुक्रवार को कनाडा की संसद को संबोधित करेंगे।
वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और सांसदों के साथ बैठक के बाद जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार देर रात कनाडा की राजधानी के लिए उड़ान भरी। उन्होंने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक बैठक संबोधित किया था।
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ओटावा हवाई अड्डे पर जेलेंस्की का गर्मजोशी से स्वागत किया। ट्रूडो की भी संसद को संबोधित करने की योजना है।
रूस द्वारा फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से जेलेंस्की की यह पहली कनाडा यात्रा है। उन्होंने इससे पहले युद्ध शुरू होने के बाद कनाडा की संसद को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया था।
अपने संबोधन के बाद जेलेंस्की और ट्रूडो का स्थानीय यूक्रेनी समुदाय से मिलने के लिए टोरंटो जाने का कार्यक्रम है। कनाडा में यूक्रेनी मूल के लगभग 14 लाख लोग रहते हैं, जो वहां की जनसंख्या का लगभग चार प्रतिशत हैं।
संयुक्त राष्ट्र में कनाडा के दूत बॉब राय ने कहा कि जेलेंस्की के लिए यह देखना महत्वपूर्ण है कि कनाडा युद्ध में यूक्रेन का किस हद तक समर्थन करता है।
कनाडा ने यूक्रेन को 8.9 अरब कनाडाई डॉलर (6.6 अरब अमेरिकी डॉलर) से अधिक की सहायता प्रदान की है।
जेलेंस्की ने कनाडा की पहली आधिकारिक यात्रा वर्ष 2019 में की थी।
एपी
संतोष दिलीप
दिलीप