(Stock Market Holiday/ Image Credit: IBC24 News)
नई दिल्ली: Stock Market Holiday Today आज देशभर में भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और गर्व के साथ मना रहा है। इस राष्ट्रीय अवकाश के कारण आज सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में कोई भी ट्रेडिंग नहीं होगी। नेशनल स्टॉक एक्सजेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों ही पूरी तरह बंद रहेंगे। यह साल 2026 का दूसरा ट्रेडिंग हॉलिडे है। ऐसे में निवेशक आज शेयरों की खरीदी-बिक्री नहीं कर पाएंगे।
गणतंत्र दिवस के मौके पर केवल इक्विटी मार्केट ही नहीं, बल्कि डेरिवेटिव्स (F&O), करेंसी और कमोडिटी मार्केट में भी कोई कामकाज नहीं होगा। आम दिनों में कमोडिटी मार्केट (MCX) का शाम का सत्र चालू रहता है, लेकिन राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण आज MCX के सुबह और शाम दोनों सत्र पूरी तरह से बंद रहेंगे। यानी आज निवेशकों को सभी सेगमेंट में ट्रेडिंग से ब्रेक लेना होगा।
निवेशकों के लिए राहत की बात यह है कि यह अवकाश सिर्फ एक दिन का है। शेयर बाजार में कल यानी मंगलवार 27 जनवरी को ट्रेडिंग सामान्य रूप से शुरू हो जाएगी। बाजार सुबह 9:15 बजे खुलेगा और नियमित समय के अनुसार कारोबार होगा। निवेशक कल से फिर से इक्विटी, डेरिवेटिव्स और अन्य सेगमेंट में एक्टिव हो सकेंगे।
आमतौर पर शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है, लेकिन इस बार एक खास फैसला लिया गया है। केंद्रीय बजट 2026 को देखते हुए NSE और BSE ने घोषणा की है कि 1 फरवरी रविवार को बाजार खुला रहेगा। एक्सचेंजों द्वारा जारी आधिकारिक सर्कुलर के मुताबिक, इस दिन शेयर बाजार सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुलेगा। इस विशेष ट्रेडिंग सेशन में इक्विटी, डेरिवेटिव्स और करेंसी सेगमेंट में कारोबार होगा, ताकि निवेशक बजट घोषणाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया दे सकें।
आने वाले समय में शेयर बाजार में कई छुट्टियां तय हैं। आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के बाद 3 मार्च को होली, 26 मार्च को श्री राम नवमी, 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे और 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर बाजार बंद रहेगा। पिछले सप्ताह बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। Nifty 50 करीब 2.51% गिरकर 25,048 पर बंद हुआ, जबकि Sensex लगभग 1,000 अंक टूटकर 81,537 के स्तर पर रहा। विशेषज्ञों का मानना है कि बजट की उम्मीदों के चलते कल बाजार में सुधार देखने को मिल सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।