राजधानी सहित 9 जिलों में 20 से 26 अगस्त तक होगा अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

राजधानी सहित 9 जिलों में 20 से 26 अगस्त तक होगा अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर! agniveer indian army

  •  
  • Publish Date - August 3, 2023 / 09:39 AM IST,
    Updated On - August 3, 2023 / 09:39 AM IST

भोपाल: agniveer indian army सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल द्वारा 20 से 26 अगस्त 2023 तक लाल परेड मैदान, भोपाल में मध्यप्रदेश के 9 जिलों भोपाल, बैतूल, छिंदवाडा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोर कीपर एवं अग्निवीर ट्रेड्समेंन भर्ती रैली की जा रही है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के सिपाही फार्मा और सिपाही तकनीकी, नर्सिंग सहायक एवं सिपाही तकनीकी, नर्सिंग सहायक पशु चिकित्सा की भी सेना भर्ती रैली का साथ में की जा रही है।

Read More: World Cup 2023 इन ​दो दिग्गज बल्लेबाजों के बिना ही मैदान में उतरेगी Team India, मिडिल ऑर्डर बन सकती है मुसीबत

agniveer indian army लाल परेड मैदान में हो रही अग्निवीर भर्ती रैली में 20 से 25 अगस्त तकअग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोर कीपर, अग्निवीर ट्रेड्समैन तथा 26 अगस्त को सिपाही फार्मा और सिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक एवं सिपाही तकनीकी नर्सिंग, सहायक पशु चिकित्सा की भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।

Read More: क्या आप भी करते हैं कच्चे लहसुन का सेवन तो हो जाएं सावधान, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान 

सेना द्वारा अप्रैल 2023 में ली गई ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा सीईई में उत्तीर्ण उम्मीदवार शारीरिक दक्षता सहित और अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में भाग ले सकेंगे। योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उनकी ई-मेल पर भेजा जा चुका है। रैली भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पर अंकित तिथि के एक दिन पहले विश्राम स्थली में रात्रि 11 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा, इन अभ्यर्थियों की दौड़ रात्रि 1 बजे प्रारंभ होगी। भर्ती में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों को रैली अधिसूचना के अनुसार एडमिट कार्ड एवं सभी दस्तावेज और आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नम्बर भी लेकर आना अनिवार्य है।

Read More: MPPSC SET परीक्षा की तारीख का हुआ ऐलान, राज्य सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू की डेट भी घोषित 

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक