Publish Date - November 29, 2025 / 05:28 PM IST,
Updated On - November 29, 2025 / 11:59 PM IST
Anganwadi Bharti Latest News. Image Source- IBC24
HIGHLIGHTS
पंजाब में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 6110 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू।
सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 और 300 रुपये, आरक्षित वर्ग के लिए रियायत।
आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, 2025।
नई दिल्ली: Anganwadi Bharti Latest News सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास निदेशालय (SSWCD) ने पंजाब में आंगनबाड़ी सेवाओं को मजबूत करने के लिए बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। निदेशालय ने जो अधिसूचना जारी की है, उसके मुताबिक कुल 6110 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें 1,316 पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 4,794 पद आंगनबाड़ी सहायिका के लिए रखे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2025 तय की गई है।
Anganwadi Bharti Latest News योग्यता संबंधी मानकों के अनुसार, किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, कार्यकर्ता पद के लिए आयु सीमा 21 से 37 वर्ष और सहायिका पद के लिए 18 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क का विवरण
Anganwadi Bharti Latest News भर्ती प्रक्रिया के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आंगनबाड़ीवर्कर पद पर 500 रुपये और सहायिका पद पर 300 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं SC, ST और EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों से क्रमशः 250 रुपये (वर्कर) और 150 रुपये (सहायिका) शुल्क लिया जाएगा। ऑनलाइन फीस जमा किए बिना आवेदन मान्य नहीं माना जाएगा।