Publish Date - July 31, 2025 / 09:38 AM IST,
Updated On - July 31, 2025 / 09:38 AM IST
Anganwadi Bharti 2025 Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर भर्ती / Image: File
HIGHLIGHTS
आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका की भर्ती
8वीं पास महिलाएं कर सकती हैं आवेदन
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2025
धमतरी: Anganwadi Vacancy 2025 एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी ग्रामीण के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 06 आमदी, आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 04 और केन्द्र क्रमांक 02 मुजगहन, आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 03 और केन्द्र क्रमांक 01 रूद्री, आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 05 और केन्द्र क्रमांक 04 छाती तथा आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 02 मोंगरागहन में सहायिका की भर्ती की जानी है।
Anganwadi Vacancy 2025 इसके लिए कम से कम आठवीं पास, उसी गांव की निवासी से आगामी 8 अगस्त तक आवेदन मंगाए गए हैं। परियोजना अधिकारी ने बताया कि सभी प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन कम्पोजिट भवन के पास स्थित एकीकृत बाल विकास परियोजना ग्रामीण कार्यालय में जमा किया जा सकता है। आवेदन पत्र के बारे में संबंधित ग्राम पंचायत अथवा परियोजना कार्यालय में जानकारी ली जा सकती है।