Anganwadi Vacancy 2025 CG Notification: दिवाली से पहले निकली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए बंपर भर्ती / Image: IBC24 Customized
बस्तर: GOVT Jobs Notification 2025 कार्यालय संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जगदलपुर के द्वारा बस्तर जिले के अंतर्गत सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों के रिक्त 15 पदों पर एकमुश्त मासिक मानदेय पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र मूल प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रति सहित पंजीकृत डाक के माध्यम से आगामी 11 अगस्त 2025 तक आमंत्रित किए गए हैं।
GOVT Jobs Notification 2025 रिक्त पद हेतु आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के तहत मान्यता प्राप्त संस्था से बायोलॉजी विषय में 12 वीं उत्तीर्ण एवं वेटनरी पॉलीटेक्निक डिप्लोमाधारी होना चाहिए। इन पदों पर एक वर्ष की अवधि के लिए मासिक मानदेय पर भर्ती किया जाएगा। कृत्रिम गर्भाधान कार्य में दक्षता रखने वाले एवं बस्तर जिले के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर आवेदकों का चयन किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक एवं अनुभव के आधार पर कुल अंक 100 होंगे, अधिकतम 10 अंक अनुभव पर 90 अंकों की गणना निर्धारित शैक्षणिक अर्हता के प्राप्तांक के आधार पर की जाएगी। अनुभव की गणना प्रत्येक पूर्ण वर्ष के लिए 2 अंक होंगे, जो अधिकतम 10 अंकों तक देय होगा। अनुभव का लाभ शासकीय कार्य में नियुक्ति आदेश में लागू होगा। अभ्यर्थियों की आयु 01 जनवरी 2025 की स्थिति में 18 से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए।
वर्गवार रिक्त पदों के अंतर्गत अनारक्षित वर्ग में 03 पद मुक्त एवं एक पद महिला के लिए, अनुसूचित जनजाति वर्ग में 07 पद मुक्त एवं 02 पद महिला हेतु तथा अन्य पिछड़ा वर्ग में 02 पद मुक्त के लिए निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी आवेदन सम्बन्धी पत्राचार कार्यालय सयुंक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं चांदनी चैक, जगदलपुर जिला- बस्तर ( छत्तीसगढ़ ) पिन 494001 के पते पर कर सकते हैं। भर्ती सम्बन्धी विस्तृत जानकारी बस्तर जिले की अधिकारिक वेबसाइट bastar.gov.in पर देखी जा सकती है।