Railway Loco Pilot Bharti 2024: रेलवे का बड़ा फैसला, इस भर्ती के लिए आयु सीमा में किया छूट का ऐलान

Railway Loco Pilot Bharti 2024: असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के उम्मीदवारों को बड़ी राहत, रेलवे ने आयु सीमा में किया छूट का ऐलान...

  •  
  • Publish Date - January 30, 2024 / 07:21 PM IST,
    Updated On - January 30, 2024 / 07:22 PM IST

Railway Latest Vacancy 2024 

Railway Loco Pilot Bharti 2024: नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर आई है। बता दें कि रेल मंत्रालय ने लोको पायलट भर्ती में आयु सीमा में लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत दी है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड विभिन्न विभागों में कुल 5696 पदों पर भर्ती निकाला है। बताया जा रहा है कि रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है।

Read more: Rojgar Mela 2024: PM मोदी 12 फरवरी को युवाओं को देंगे नौकरी का तोहफा, रोजगार मेला में सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

वहीं रेलवे की ओर से नोटिस जारी किया गया है कि वैकेंसी के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। इसके तहत, अब 33 वर्ष के अभ्यर्थी इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवरों को ऊपरी आयु सीमा में 3 साल की छूट दी गई है।

आवेदन योग्यता

10वीं पास एवं आईटीआई या 10वीं एवं संबंधित ट्रेड में तीन वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा स्वीकार्य होगा।

कोविड के चलते लिया फैसला

वहीं रेल मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि जो अभ्यर्थी ओवरएज हो गए हैं और कोरोना महामारी के कारण इस भर्ती का अवसर नहीं प्राप्त कर सके, ऐसे अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 साल की छूट देने का फैसला किया गया है। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से होगी। नई आयु सीमा के अभ्यर्थी अब 31 जनवरी 2024 से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन करने की लास्ट डेट

इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया हाल ही में शुरू हुई थी, जो कि 19 फरवरी, 2024 तक चलेगी। इस अवधि में उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से देश भर में स्थित विभिन्न जोन में कुल 5696 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

Read more: Vishnudeo Sai Cabinet Meeting: विष्‍णुदेव साय कैबिनेट की बैठक कल, विधानसभा सत्र से पहले सरकार ले सकती है बड़े फैसले 

फीस

Railway Loco Pilot Bharti 2024: रेलवे भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 500 रुपये देने होंगे। वहीं, एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक, ईबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह फीस 250 रुपये है। इसके अलावा परीक्षा देने के बाद 500 में 400 रुपए का रिफन्ड किया जाएगा, जबकि अन्य सभी को 250 रुपए रिफन्ड किया जाएगा।

रेलवे एएलबी भर्ती की चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होने की संभावना है। ये चरण हैं – 1. फर्स्ट स्टेज सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट), 2. सेकेंड स्टेज सीबीटी, 3. कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट और 4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें