Publish Date - May 31, 2023 / 03:37 PM IST,
Updated On - May 31, 2023 / 03:37 PM IST
Apply for Recruitment in NITI Aayog
Niti Aayog Bharti 2023 : नीति आयोग यानी नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया ने सीनियर स्पेशलिस्ट/स्पेशलिस्ट के पदों के लिए योग्य भारतीय उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है। Niti Aayog Bharti 2023 के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को 03 वर्ष के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया जाएगा, जिसे 05 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 10 पदों को भरा जाएगा।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आधिकारिक वेबसाइट niti.gov.in से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह भर्ती अनुबंध के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों को अपने विधिवत भरे हुए आवेदन को सभी संबंधित डॉक्यूमेंट्स को अंतिम तिथि से पहले नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेजना होगा।
पद का नाम और रिक्तियां
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार सीनियर स्पेशलिस्ट/स्पेशलिस्ट पद के लिए 10 रिक्तियां हैं।
आवश्यक योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में मास्टर डिग्री या एमबीबीएस या इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में डिग्री होनी चाहिए।
इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (दो वर्ष) भी होना चाहिए।
सीनियर स्पेशलिस्ट- उम्मीदवारों के पास संबंधित कामों में 10 साल का अनुभव होना चाहिए।
स्पेशलिस्ट- उम्मीदवारों को 08 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।