BARC Recruitment 2023: 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, 50000 रुपए से ज्यादा मिलेगी सैलरी

10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, 50000 रुपए से ज्यादा मिलेगी सैलरी! BARC Recruitment 2023 Notification

  •  
  • Publish Date - April 24, 2023 / 05:03 PM IST,
    Updated On - April 24, 2023 / 05:03 PM IST

नई दिल्ली: BARC Recruitment 2023 Notification नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल BARC यानि भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में अलग-अलग पदों पर बंपर भर्ती निकली है। सबसे अहम बात ये है कि रिक्त पदों पर 10वीं-12वीं पास युवा भी आवेदन कर सकेंगे। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए आज से प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Read More: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर लगाया तुष्टीकरण का आरोप, कहा अब भुनेश्वर साहू के लिए न्याय मांगने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रही FIR 

BARC Recruitment 2023 Notification जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 4374 पदों पर होनी है, जिसके लिए उम्मीदवारों की योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। रिक्त पदों पर आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 22 मई तक चलेगा।

Read More: प्रदेश में फिर शुरू होने जा रहा झमाझम का दौर, गर्मी से मिलेगी राहत, यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी 

रिक्त पदों का विवरण

BARC Recruitment 2023: भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को बीएआरसी भर्ती 2023 हेतु आवेदन के दौरान 500 रुपये या 150 रुपये या 100 रुपये (पदों के अनुसार अलग-अलग) के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा करना होगा। हालाकि, अनुसूचित जारी, अनुसूचित जनजाति और और दिव्यांग वर्गों के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है, यानी इन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।

Read More: तीन रुपए किलो में बिक रहा देश का सबसे मशहूर आम, लेने के लिए उमड़ी बाजार में भीड़

BARC Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन?
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना में सबसे अधिक 4162 रिक्तियां स्ट्राइपेंड्री ट्रेनी पदों के लिए घोषित की गई हैं। ऐसे में इन पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो कि किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और आयु आवेदन की अंतिम तिथि को 18/19 वर्ष से कम और 22/24 वर्ष से अधिक नहीं है। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जानी है। अन्य पदों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक