Executive Assistant Recruitment 2022 : एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट पदों पर निकली बंपर भर्ती, 86 हजार मिलेगी सैलेरी, इस लिंक से करें आवेदन

Bumper recruitment for Executive Assistant posts, 86 thousand salary: एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट पदों पर निकली बंपर भर्ती, 86 हजार मिलेगी सैलेरी.

  •  
  • Publish Date - August 20, 2022 / 09:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

UPPCL Executive Assistant Recruitment 2022 : एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट भर्ती 2022 : उत्तरप्रदेश के बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। यहां UPPCL ने कार्यकारी सहायक के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को आकर्षक तनख्वाह दी जाएगी। दरअसल, उत्तरप्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने कार्यकारी सहायक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। साथ ही बताया गया कि इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल-04 के अनुसार, 27,200 रुपये से लेकर 86,100 रुपये तक का वेतन मिलेगा।       >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

बता दें इन पदों पर इच्छुक आवेदक 12 सितंबर पर अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार upenergy.in लिंक पर जाकर 12 सितंबर, 2022 तक इन पदों पर अवेदन कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इन पदों पर परीक्षा अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित करने की संभावना है। बता दें भर्ती विज्ञापन संख्या 09/VSA/2022/EA के अनुसार कार्यकारी सहायक के कुल 1,033 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें से 416 पद अनारक्षित यानी सामान्य श्रेणी के हैं।

Read More : मंगल आरती के दौरान भक्त बेहोश, बेकाबू भीड़ ने ली 2 लोगों की जान

इन बातों का रखे ध्यान

आयु सीमा – आवेदक उम्मीदवारों की आयु एक जनवरी, 2022 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से के बीच होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता – उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की हिंदी में टाइपिंग स्पीड न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क – सामान्य / ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को 1,180 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 826 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाएं
  • रिक्ति / परिणाम टैब पर जाएं और कार्यकारी सहायक पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  • उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें और संबंधित पद के लिए आवेदन करें
  • अपने दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
  • आवेदन फॉर्म की कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें
  • अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें