BSF Constable Recruitment 2023: भारतीय सेना में कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, मिलेगी आकर्षक सैलरी, 10वीं पास जल्द करें आवेदन

BSF Constable Recruitment 2023: भारतीय सेना में कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, मिलेगी आकर्षक सैलरी, 10वीं पास जल्द करें आवेदन

  •  
  • Publish Date - March 10, 2023 / 01:09 PM IST,
    Updated On - March 10, 2023 / 01:09 PM IST

BSF Recruitment 2023, Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए के अच्छी खबर सामने आई है। अच्छी बात ये है कि इस नौकरी के लिए सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भी यह सुनहरा अवसर है। बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जारी की गई है। महानिदेशालय सीमा सुरक्षा बल ने कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन मांगे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू गया हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 27 मार्च या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार बीएसएफ भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Read More : Pandit Pradeep Mishra Ke Upay: आज ही कर लें पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव पुराण के ये चमत्कारी उपाय एवं टोटके, जाग जाएगी सोई हुई किस्मत

वैकेंसी डिटेल्स

यह भर्ती अभियान 1284 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिसमें से 1200 रिक्तियां पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं और 64 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।

10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (कक्षा 10वीं) उत्तीर्ण होना चाहिए। आईटीआई पोस्ट के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई या एनसीवीटी सर्टिफिकेट होना चाहिए। आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन

BSF Constable Recruitment 2023 : योग्य आवेदकों को पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ट्रेड टेस्ट और विस्तृत मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) होगा। अंतिम चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

Read More : सुभाष चंद्र बोस के स्टेच्यू में चढ़कर ऐसा काम कर रहा था युवक, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल

आवेदन शुल्क

अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है जबकि आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है। उम्मीदवारों को 47.20 रुपये प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी।
मिलेगी इतनी सैलरी

सीमा सुरक्षा बल में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग पे मैट्रिक्स लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें