SBI Latest Vacancy 2024 | Sarkari Naukari 2024 | Government Job Latest Update
नई दिल्ली : Job Vacancy in banking and medical sector : सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए हम फिर से 5 लेटेस्ट सरकारी नौकरियों की जानकारी लेकर आए हैं। अगर आप नर्सिंग में Bsc या फिर डिप्लोमा धारक हैं तो आपके लिए UPUMS में नर्सिंग ऑफिसर के 600 पदों पर अप्लाई करने का शानदार मौका है। सिलेक्शन होने पर 44,900 रुपए से 1.42 लाख रुपए तक सैलरी मिलेगी।
10वीं पास के लिए राजस्थान में ANM यानी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 3736 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। चुने गए कैंडिडेट्स को 32,300 रुपए से 85,500 रुपए महीना सैलरी मिलेगी। पंजाब नेशनल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की 240 पदों पर भर्ती निकली है। सिलेक्ट हुए तो 36,000 रुपए से 68,810 रुपए महीना सैलरी मिलेगी।
Job Vacancy in banking and medical sector : IBPS ने रूरल रीजनल बैंक में 8611 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। सिलेक्शन होने वाले कैंडिडेट्स को 34,500 रुपए से 1.50 लाख रुपए महीना सैलरी मिलेगी। जवाहर नवोदय विद्यालय में 321 पदों पर भर्ती निकली है। 34,125 रुपए से लेकर 35,750 रुपए प्रतिमाह मिलेगी।
यह भी पढ़ें : Shama Sikander ने बिखेरा हुस्न का जलवा, बिकिनी लुक देख फैंस हुए मदहोश
Job Vacancy in banking and medical sector : आपने यहां 5 नौकरियों के बारे में जाना। आपके मन में कुछ सवाल होंगे। इसलिए आप दी गई वेबसाइट के जरिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर देखें। बाकी जिन नौकरियों के बारे में बताया गया है। अगर लगता है कि इससे आपके भाई-दोस्त या फिर रिश्तेदार की जरूरत पूरी होती है तो उन्हें यह जरूर भेजें।