स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, 10वीं फेल युवा भी कर सकेंगे आवेदन, देखिए पूरी डिटेल
स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, 10वीं फेल युवा भी कर सकेंगे आवेदन! Bumper Recruitment in Health Department for Grade 3 and 4 employee
UPHESC Professor LIC Recruitment posts2022
रायपुर: Recruitment in Health Department नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत स्वास्थ्य विभाग में अलग-अलग पदों पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Recruitment in Health Department जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 447 पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को 20 अप्रैल 2022 तक का समय दिया गया है।
रिक्त पदों का विवरण
फार्मासिस्ट ग्रेड 2: 07
ड्रेसर ग्रेड 1: 90
ड्रेसर ग्रेड 1: 06
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक: 47
लैब असिस्टेंट: 04
डार्क रूम असिस्टेंट: 01
वार्ड बॉय/ आया: 211 पद
ओटी अटेंडेंट: 15 पद
ओपीडी अटेंडेंट: 6 पद
अटेंडेंट एनआरसी: 1 पद
चपरासी: 20 पद
चौकीदार: 15 पद
स्वीपर: 11 पद
धोबी: 4 पद
कुक: 7 पद
मेस सर्वेंट: 2 पद
ऑनलाइन आवेदन का डिटेल
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 29 मार्च
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20 अप्रैल
Recruitment in Health Department by ishare digital on Scribd
Recruitment in Health Department by ishare digital on Scribd

Facebook



