bumper recruitments for 13,106 different posts in these banks

Sarkari Naukari : अगर आपके पास भी है ये योग्यता, तो जल्दी करें आवेदन, इन बैंकों में निकली 13,106 विभिन्न पदों बंपर भर्तियां

bumper recruitments for 13,106 different posts in these banks : अगर आपके पास भी है ये योग्यता, तो जल्दी करें आवेदन, इन बैंकों में निकली....

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : July 29, 2022/6:12 pm IST

Government Job In Bank 2022 : नई दिल्ली। सरकारी नौकरी करने की चाह रखने वालों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। देशभर में कई बैंकों में बंपर भर्ती निकली है। अगर आप भी बैंकिंग के क्षेत्र में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए ही है। दरअसल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन यानी की IBPS ने सरकारी बैंकों में क्लर्क के लिए 13106 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। चलिए इन भर्तियों की जानकारी हम आपको डिटेल में देते हैं।

  1. भर्ती का नाम : आईबीपीएस आरआरबी अधिसूचना 2022
  2. कुल अंक संख्या : 8106 (साफ़ करें) 5000 (अपेक्षित)
  3. अधिकारी का नाम: अधिकारी स्केल, कार्यालय सहायक, क्लर्क
  4. ऑफिसर स्केल/ऑफिस असिस्टेंट के लिए वेतन : ₹18000 से ₹22000/₹31000 से ₹34000

Read More : Sex के बाद क्या सोचते हैं लड़के? 90 प्रतिशत लड़कियां नहीं जानती इसका जवाब

महत्वपूर्ण तिथियां

  • Application Start Date (आवेदन प्रारंभ तिथि) : 01/09/2022 (Expected)
  • Application Last Date (आवेदन करने की अंतिम तिथि) : Coming Soon
  • Last Date Pay Exam Fees (आवेदन फीस जमा करना कि अंतिम तिथि) : Not Declared
  • Exam Date (परीक्षा तिथि) : 7th to 21st August 2022
  • Admit Card Date (एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तिथि) : 01/08/2022

आवेदन शुल्क

  • सामान्य : ₹850
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : ₹850
  • अन्य पिछड़ा वर्ग : ₹850
  • अनुसूचित जाति : ₹175
  • अनुसूचित जन जाति : ₹175
  • दिव्यांग : ₹175

Read More : IAS बनने की खबर सुनकर सीएम साहब ने युवक को किया सम्मानित, फिर पता चला ये तो पास ही नहीं हो पाया

आयु सीमा

  • न्यूनतम उम्र : 21 Years
  • अधिकतम उम्र : 40 Years

शैक्षिक योग्यता

  • न्यूनतम योग्यता (न्यूनतम शैक्षिक योग्यता): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री या इसके समकक्ष स्थानीय भाषा में प्रवीणता जैसा कि आरआरबी में भाग लेने के द्वारा निर्धारित किया गया है
  • अन्य डिग्री/प्रमाणपत्र की आवश्यकता (अन्य/प्रमाणपत्र) : कंप्यूटर उम्मीदवार का कार्यसाधक ज्ञान कृषि, बागवानी, वानिकी, पशुपालन, पशुपालन विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग, मछली पालन, कृषि विपणन और सहयोग, सूचना प्रौद्योगिकी में डिग्री है।

Read More : 3 गर्लफ्रेंड को संतुष्ट करने के लिए ये काम करता था युवक, लेकिन पड़ गए लेने के देने

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें