CG Job Vacancy 2025 Notification: बिना परीक्षा दिए चाहिए नौकरी तो यहां करें अप्लाई, 20000 तक मिलेगी सैलरी / Image Source : File
कोरिया: CG Job Vacancy 2025 Notification जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा सराहनीय पहल की जा रही है। इसी क्रम में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोरिया द्वारा 12 अगस्त 2025 को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा, जो प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक चलेगा।
CG Job Vacancy 2025 Notification इस कैंप में मेसर्स सीजी स्किल फाउंडेशन (सूरजपुर) द्वारा प्रोडक्शन सहायक के 25 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और एमबीए निर्धारित की गई है।
चयनित उम्मीदवारों को 16 हजार से 20 हज़ार रुपए, मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया निःशुल्क है और नियुक्ति की शर्तों की पूर्ण जिम्मेदारी नियोजक संस्था की होगी। जिला रोजगार कार्यालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में रहेगा। जो युवा इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, वे अपने साथ बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र, और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर निर्धारित तिथि और समय पर कैंप में उपस्थित हों।