CG PPHT 2023 Application Form: PET, PPHT के लिए आवेदन शुरू, 25 जून को होंगी परीक्षाएं
CG PPHT 2023 Application Form: PET, PPHT के लिए आवेदन शुरू, 25 जून को होंगी परीक्षाएं! CG PPHT 2023 Application Form
REET Posting Date And Cut off List
रायपुर: CG PPHT 2023 Application Form छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में राज्य के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों पी.ई.टी. और पी.पी.एच.टी. में प्रवेश परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित किया है।
CG PPHT 2023 Application Form पी.ई.टी. और पी.पी.एच.टी. में प्रवेश हेतु परीक्षा 25 जून को होगी। ऑनलाईन आवेदन आज 17 मई से 8 जून तक लिए जाएंगे। त्रुटि सुधार की तिथि 9 जून से 11 जून तक निर्धारित की गई है। प्रवेश पत्र 19 जून को जारी किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार इन दोनों प्रवेश परीक्षाओं में छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Facebook



