CGPSC ने जारी की होम्यौपैथी चिकित्सा अधिकारी परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों की सूची, डॉ एकता चंद्राकर ने किया टॉप
CGPSC ने जारी की परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों की सूची! CGPSC Exam Result 2022: homeopathic medical officer Result released
cgpsc 2019
रायपुरः CGPSC Exam Result 2022 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने होम्यौपैथी चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा शिक्षा (आयुष) विभाग के चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। डॉ एकता चंद्राकर ने परीक्षा मे टॉप किया है। टॉप थ्री में दो महिलाएं शामिल हैं।
Read More: भारत देश का नं. वन और विश्व के 5वें सबसे बड़े व्यापारिक समूह की कहानी- IBC24 पर
CGPSC Exam Result 2022 लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के अनुसार कुल 20 पदों के लिए 60 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना था, किंतु वर्गवार/उपवर्गवार अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर कुल 28 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए चिन्हांकन किया गया।
उपरोक्त पद हेतु लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के मेरिट क्रम के आधार पर 20 पद के विरूद्ध 15 पद पर अभ्यर्थियों की उपलब्धता अनुसार चयन सूची एवं अनुपूरक सूची जारी की गई है। चयन सूची छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट https://www.psc.cg.gov.in/ पर से डाउनलोड की जा सकती है।

Facebook



