College Admission 2021 Latest Update : कॉलेजों में अभी नहीं होंगे एडमिशन, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी अहम जानकारी..जानिए डिटेल | College Admission 2021 Latest Update : There will be no admission in colleges yet, the central government has given important information in the Supreme Court

College Admission 2021 Latest Update : कॉलेजों में अभी नहीं होंगे एडमिशन, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी अहम जानकारी..जानिए डिटेल

College Admission 2021 Latest Update : कॉलेजों में अभी नहीं होंगे एडमिशन, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी अहम जानकारी..जानिए डिटेल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : June 22, 2021/3:24 pm IST

College Admission 2021 Latest Update 

नई दिल्ली मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई सहित अन्य राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सुनवाई हुई, इस दौरान शीर्ष अदालत को केंद्र सरकार ने बताया कि जब तक 12वीं के सभी तरह के रिजल्ट जारी नहीं हो जाते तब तक कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने इसके बाद छात्रों और अभिभावकों की वे सभी याचिकाएं खारिज कर दी जो 12वीं के एवरेज मार्किंग स्कीम के खिलाफ लगाई गईं थीं।

ये भी पढ़ें: न्यू मीडिया में हैं करियर की अपार संभावनाएं, ‘जयपुर करियर फेयर’ में बोले IIMC…

सीबीएसई और आईसीएसई 12वीं का बोर्ड रिजल्ट एवरेज मार्किंग स्कीम के आधार पर तैयार करने के खिलाफ छात्रों और अभिभावकों ने याचिका दायर की थी, उन्हें चिंता इस बात की थी कि फिजिकल एग्जाम देने वाले छात्रों का रिजल्ट बाद में आएगा। जिसकी वजह से उन्हें कॉलेजों में एडमिशन मिलने में मुश्किल होगी, लेकिन केंद्र सरकार ने इस चिंता को खारिज कर दिया। साथ ही यह भी बताया कि 12वीं के फिजिकल एग्जाम 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे, इसके बाद इनके रिजल्ट जारी होंगे। वहीं एवरेज मार्किंग के तहत तैयार रिजल्ट 31 जुलाई तक आ जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Last date of admission in schools : 15 अगस्त तक होगा स्कूलों में एड…

बता दें कि सीबीएसई और आईसीएसई ने 12वीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए 13 सदस्यीय समिति का गठन किया है, 12वीं के रिजल्ट 10वीं और 11वीं के फाइनल और 12वीं के प्री बोर्ड रिजल्ट के आधार पर तैयार किए जाएंगे। बोर्ड 12वीं का रिजल्ट तैयार करने की तैयारी में जुटा है । इसी क्रम में सीबीएसई ने एक पोर्टल भी लांच किया है, इसके अलावा रिजल्ट तैयार होने तक बोर्ड प्रत्येक स्कूल के संपर्क में रहेगा। वहीं, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार करने में जुटे स्कूलों की मदद के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: 12वीं कक्षा के रिजल्ट की गिनती में CBSE करेगा स्कूलों की मदद, पोर्ट…