Last date of admission in schools : 15 अगस्त तक होगा स्कूलों में एडमिशन, छात्रों को प्रवेश के लिए नहीं करना होगा आवेदन, DPI ने जारी किया निर्देश, देखें | Last date of admission in schools : Admission in schools will be done till August 15, DPI has issued instructions to all DEOs

Last date of admission in schools : 15 अगस्त तक होगा स्कूलों में एडमिशन, छात्रों को प्रवेश के लिए नहीं करना होगा आवेदन, DPI ने जारी किया निर्देश, देखें

Last date of admission in schools : 15 अगस्त तक होगा स्कूलों में एडमिशन, छात्रों को प्रवेश के लिए नहीं करना होगा आवेदन, DPI ने जारी किया निर्देश, देखें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : June 22, 2021/11:30 am IST

Last date of admission in schools 

रायपुर 22 जून 2021 इस बार पहली से 8वीं और 11वीं के छात्रों को एडमिशन के लिए आवेदन नहीं करना होगा, संबंधित स्कूल छात्रों को आगे की कक्षा में एडमिशन देंगे, लोक शिक्षण संचालनालय ने यह आदेश जारी किया है।

स्कूलों में एडमिशन को लेकर शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है। डीपीआई ने सभी डीईओ को पत्र जारी कर कहा है कि जनरल प्रमोशन स्कूलों में दिया गया है, इसलिए सभी बच्चों को अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया जाये। डीपीआई के मुताबिक अगली कक्षा में प्रवेश के बाद ही बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ, मसलन मध्याह्न भोजन, साईकिल, गणवेश, पाठ्य-पुस्तक मिल पायेगा, ऐसे में उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें: 12वीं कक्षा के रिजल्ट की गिनती में CBSE करेगा स्कूलों की मदद, पोर्ट…

इसके अलावा 11वीं में छात्रों को 15 अगस्त तक प्रवेश दिया जा सकेगा। आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे बच्चे जिनकी उम्र 6 साल हो गयी है, उन्हें पहली कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा। प्रवासी मजदूरों के बच्चों को भी स्कूल में प्रवेश दिया जायेगा। प्रवासी मजदूरों के बच्चों की जानकारी क्वारंटीन सेंटर से ली जायेगी। वहीं प्राइवेट स्कूल के बंद होने के बाद जो बच्चे स्कूल में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, उनका भी एडमिशन सरकारी स्कूलों में किया जायेगा।

ये भी पढ़ें: School College Reopening News 2021 : जुलाई से स्कूल-कॉलेज-कोचिंग खो…

यहां पढ़ें पूरा आदेश—