Government has given relaxation
शिलांगः Police Recruitment 2024 यदि आप नवमीं पास हैं और पुलिस विभाग में नौकरी की इच्छा रखते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, मेघालय पुलिस विभाग ने बंपर वैकेंसी की घोषणा की है। यहां सब इंस्पेक्टर, ड्राइवर कॉन्स्टेबल फायरमैन, सिग्नल ऑपरेटर समेत कई पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट megpolice.gov.in पर जाकर 30 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
Police Recruitment 2024 पुलिस विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक यहां कुल 2968 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को पदानुसार ग्रेजुएशन/12वीं/9वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा की न्यूनतम आयु पदानुसार 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
स्टेप 1: मेघालय पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट megpolice.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: मेघालय पुलिस अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आवेदन पत्र भरें।
स्टेप 4: स्कैन किए गए दस्तावेज़ जैसे अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर, शैक्षणिक योग्यता आदि अपलोड करें।
स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें।