UP Police Retirement: खतरे में आई इन पुलिसकर्मियों की नौकरी, ऐसी कमियां पाए जाने पर हो सकते हैं रिटायर

UP Police Retirement: खतरे में आई इन पुलिसकर्मियों की नौकरी, ऐसी कमियां पाए जाने पर हो सकते हैं रिटायर #UttarPradesh, #UPPolice

UP Police Retirement: खतरे में आई इन पुलिसकर्मियों की नौकरी, ऐसी कमियां पाए जाने पर हो सकते हैं रिटायर

UP Police Retirement

Modified Date: October 28, 2023 / 02:04 pm IST
Published Date: October 28, 2023 2:02 pm IST

UP Police Retirement: उत्तर प्रदेश में पुलिस की नौकरी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अगर आपकी भी उम्र 50 साल है और आप यूपी पुलिस में है तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें। बता दें, कि यूपी सरकार ने पुलिसकर्मियों की रिटायरमेंट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। 50 साल की उम्र पार करने वाले पुलिसकर्मियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए स्क्रीनिंग किए जाने को लेकर शुक्रवार को आदेश जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इन पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें अनिवार्य रिटायरमेंट देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Read more: CNP Recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, करेंसी नोट प्रेस के इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

 

 ⁠

पुलिसकर्मियों की लिस्ट देने के आदेश जारी

एडीजी स्थापना संजय सिंघल की तरफ से सभी आईजी रेंज/एडीजी जोन/सभी 7 पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ पुलिस के सभी विभागों को आदेश भेजा गया है, जिसमें कहा गया कि 50 साल की उम्र पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखकर अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी। 30 नवंबर तक ऐसे पुलिसकर्मियों की लिस्ट देने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं, पीएसी में ऐसे पुलिसकर्मियों की लिस्ट 20 नवंबर तक भेजने के आदेश दिए गए हैं।

ऐसे पुलिसकर्मी होंगे रिटायर

भ्रष्ट और दागी पुलिसकर्मी

यदि कोई पुलिसवाला दागी, भ्रष्ट या बैड वर्क एंड कंडक्ट का पाया जाता है तो उसे जबरन रिटायर किया जाएगा। आदेश मिलने के बाद स्‍क्रीनिंग की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। प्रदेश का स्थापना विभाग हर साल यह कवायद करता है।

Read more: Sarkari Naukri 2023 : सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका..! कई विभागों में निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन 

ACR रिपोर्ट

50 साल की उम्र पार कर चुके पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग में उनकी ACR यानि एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट देखी जाएगी बल्कि इस रिपोर्ट की अहम भूमिका होगी। एसीआर में कर्मचारियों के काम का मूल्यांकन, उनका चरित्र, व्यवहार, कार्यक्षमता और योग्यता की जानकारी दर्ज होती है। स्क्रीनिंग कमेटी सभी कर्मचारियों की एसीआर को देखती है। इसके आधार पर निर्णय लिया जाता है। प्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था को सुधारने और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्‍य से सरकार ने पिछले कई वर्षों में कई अफसरों सहित सैकड़ों पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायरमेंट देने का फैसला किया है।

खराब प्रदर्शन वाले अफसरों को हटाएंगे

जिन अधिकारियों या कर्मचारियों में निर्णय लेने की क्षमता नहीं है उन्हें तत्काल हटाते हुए युवा और तेज-तर्रार अफसरों को जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्‍होंने कहा था कि तहसील, ब्लॉक और थानों की कार्यप्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन दिखाई नहीं दिया तो ऊपर से नीचे तक के सभी अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।

 


लेखक के बारे में