CBSE 10th 12th Board Exam: CBSE बोर्ड के छात्रों को साल में दो बार दिलानी होगी बोर्ड परीक्षा! शिक्षा निदेशालय ने दिए निर्देश

CBSE 10th 12th Board Exam: CBSE बोर्ड के छात्रों को साल में दो बार दिलानी होगी बोर्ड परीक्षा! शिक्षा निदेशालय ने दिए निर्देश

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 09:09 PM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 09:22 PM IST

नयी दिल्ली: CBSE 10th 12th Board Exam शिक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से 2025-26 शैक्षणिक सत्र से साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने के संबंध में व्यवस्थागत तैयारी करने को कहा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेमेस्टर प्रणाली शुरू करने की योजना को खारिज कर दिया गया है। सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय और सीबीएसई साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए अगले महीने स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ चर्चा करेंगे।

Read More: Lok Sabha Election 2024 2nd Phase Voting Live Update : इन दो राज्यों में हुई बंपर वोटिंग, यहां देखें अन्य प्रदेशों का मतदान प्रतिशत

CBSE 10th 12th Board Exam उन्होंने बताया कि सीबीएसई वर्तमान में इस बात पर काम कर रहा है कि स्नातक प्रवेश कार्यक्रम को प्रभावित किए बिना एक और बोर्ड परीक्षा को समायोजित करने के लिए अकादमिक कैलेंडर को कैसे तैयार किया जाएगा। एक सूत्र ने बताया, ‘‘मंत्रालय ने सीबीएसई से इस बात पर काम करने को कहा है कि साल में दो बार बोर्ड परीक्षा किस तरह आयोजित की जाएगी। बोर्ड तौर-तरीकों पर काम कर रहा है और अगले महीने स्कूल के प्रधानाध्यापकों के साथ चर्चा की जाएगी।’’

Read More: Attacker Threw Petrol Bombs: डिप्टी CM के घर नकाबपोश हमलावरों ने फेंका पेट्रोल बम, जानें फिर क्या हुआ…

सूत्र ने बताया ‘‘2025-26 शैक्षणिक सत्र से वर्ष के अंत में बोर्ड परीक्षाओं के दो संस्करण आयोजित करने का विचार किया जा रहा है, लेकिन तौर-तरीकों पर अभी भी काम करने की जरूरत है। हालांकि, सेमेस्टर प्रणाली को लागू करने की कोई योजना नहीं है।’’ पिछले साल शिक्षा मंत्रालय द्वारा घोषित नए पाठ्यक्रम ढांचे (एनसीएफ) के अनुसार, बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि छात्रों के पास अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पर्याप्त समय और अवसर हो और उन्हें सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाए रखने का विकल्प मिले।

Read More: सात फेरे लेने से पहले दूल्हे ने साली से कर दी ऐसी डिमांड, सुनकर बाराती भी बोले- शादी तो हो जाने दो इतनी भी क्या जल्दी है

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो