बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, कम्प्यूटर टीचर सहित इन पदों पर होने जा रही है बंपर भर्ती, यहां लगेगा रोजगार मेला

  •  
  • Publish Date - December 2, 2021 / 10:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 03:21 PM IST

कोण्डागांव : Employment fair in Kondagaon कार्यालय रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार 09 दिसंबर 2021 को प्रातः 10.30 से शाम 3 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय लाईवलीहुड कॉलेज डोंगरीपारा कोण्डागांव में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इस रोजगार मेले में 844 पदों पर बेरोजगार युवाओं की भर्ती की जायेगी।

Read more : धान के पैरावट में लगी आग की चपेट में आने से 2 बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर

Employment fair in Kondagaon जिसमें फायर सेफ्टी एण्ड डिसास्टर्स मैनेजमेंट इंस्ट्ीट्यूट द्वारा फायर मैन के 20, सेक्यूरिटी गार्ड के 100, ड्राईवर के 10, फ्यूजन माईक्रोफाईनेंस द्वारा फील्ड ऑफिसर के 15, फिल्ड ऑफिसर के 10, आटा कम्यूटर एजुकेशन प्रा. लि. जगदलपुर द्वारा कम्यूटर टीचर के 02, काउन्सलर के 02, प्रथम एजुकेशन फउण्डेशन धमतरी द्वारा हॉस्पिटालिटी के 50, इलेट्रिकल के 50, ब्यूटी पार्लर के 50, स्वतंत्र मायक्रोफायनेंस द्वारा फील्ड ऑफीसर के 10, मां दंतेश्वरी टैक्टर्स कोण्डागांव के द्वारा सेल्स एक्सक्यूटिव के 05, मौली जॉब कंस्लटेंसी राजनांदगांव द्वारा सिक्योरिटी गॉर्ड, सेल्स एक्सक्यूटिव, कम्प्यूटर ऑपरेटर, बैंक सेल्स ऑफीसर, सुपरवाईजर, नर्सिंग स्टाफ, ड्रायवर इलेक्ट्रीशियन एवं अन्य (मेल/फीमेल) के 520 पदों पर भर्तियां की जायेगी।

Read more : चंद मिनटों में आपकों लखपति बना सकता हैं दो रुपए का ये सिक्का, मिलेंगे 5 लाख रूपए, जानें कैसे 

इस मेले में 08वी उत्तीर्ण से लेकर स्नातकों के लिए भी रोजागार के अवसर दिये गये हैं। रोजगार मेले में रोजगार प्राप्ति हेतु इच्छुक बेरोजगार युवक एवं युवतियां उक्त तिथि पर रोजगार मेले में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।