Teacher Bharti. Image Source- IBC24 Archive
नई दिल्लीः Teacher Bharti केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने की सोच रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय (KVS) ने पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी टीचर्स और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन जारी किया जा चुका है। इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट pragativihar.kvs.ac.in पर किए जा रहे हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 मार्च 2025 है।
Teacher Bharti जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक स्कूल ने स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) के पदों पर भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीवविज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, राजनीति विज्ञान, गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल और इतिहास विषयों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके अलावा, प्रशिक्षक स्नातक शिक्षक (TGT) के पदों पर विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए रिक्तियां हैं। इसके अलावा, प्राथमिक शिक्षक (PRT), कंप्यूटर शिक्षक, खेल प्रशिक्षक, संगीत और नृत्य प्रशिक्षक, योग प्रशिक्षक, नर्स, डॉक्टर, काउंसलर, विशेष शिक्षक और कला प्रशिक्षक के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम एज 65 वर्ष मांगी गई है। टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। पीजीटी के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ होना चाहिए। टीजीटी के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और बीएड डिग्री भी होनी चाहिए। पीआरटी शिक्षक के लिए उम्मीदवार के पास जेबीटी/ डी।एड/ पीटीसी 12वीं कक्षा के साथ होनी चाहिए।
Read More : CG Vidhan Sabha Session 2025: ध्यानाकर्षण काल में उठा बस्तर के कोसार टेडा डैम का मामला
इस भर्ती के लिए स्कूल द्वारा 6 मार्च 2025 को सुबह 9 बजे से इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। पंजीकरण का समय प्रात: 8 बजे से 12 बजे तक रहेगा। आवेदन पपत्र स्कूल की वेबसाइट से डाउनलोड करने के बाद और दस्तावेजों की सेल्फ अटैच्ड करके इसकी फोटोकॉपीज के साथ निर्धारित तिथि और समय पर रिपोर्टिंग करना होगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ, 2 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आनी होगी। साथ ही अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए कोई भी डीए या टीए नहीं दिया जाएगा। साथ ही इस भर्ती के लिए सेवाएं अंशकालीन संविदा अनुबंधन के आधार पर ही ली जाएगी।