Publish Date - May 5, 2022 / 06:07 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST
Anganwadi Vacancy 2023
नई दिल्ली: GDS Recruitment 2022 नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरसअल भारतीय डाक विभाग में बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को indiapostgdsonline.gov.inपर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
GDS Recruitment 2022 जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 38000 से अधिक पदों पर होनी है, जिसके उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तय की गई है। लेकिन भर्ती में साइकिल चलाने का ज्ञान होना भी आवश्यक है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 5 जून तक आवेदन कर सकेंगे।
उम्मीदवार के पास भारत सरकार / राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया) में 10 वीं कक्षा का माध्यमिक विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
जीडीएस की सभी स्वीकृत श्रेणियों के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए