golden chance to get government job for 10th pass in NTA

NTA में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, मिलेगी 1 लाख से भी ज्यादा की सैलरी, जानें पूरी डिटेल

golden chance to get government job for 10th pass in NTA सिलेक्शन होने पर 20 से 65 हजार रुपए महीना सैलरी मिलेगी।

Edited By :   Modified Date:  April 20, 2023 / 12:07 PM IST, Published Date : April 20, 2023/12:07 pm IST

 government job for 10th pass in NTA: सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए हम फिर से 5 लेटेस्ट सरकारी नौकरियों की जानकारी के साथ हाजिर हैं। 10वीं पास युवाओं के लिए NTA यानी नेशनल टेस्ट एजेंसी ने विश्व भारती विश्वविद्यालय में 709 पदों पर वैकेंसी निकली है। सिलेक्शन होने पर 20 से 65 हजार रुपए महीना सैलरी मिलेगी।

Read more: 19 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस 

1 BAMETI यानी बिहार कृषि प्रबंधन संस्थान में निकाली 1041 भर्तियों की लास्ट डेट 15 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है। सिलेक्शन होने पर 30 हजार रुपए सैलरी मिलेगी।

कुल पद

1041

• पद के नाम

ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर (ATM)

288

• असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर

(BTM)

अकाउंटेंट

160

6

• स्टेनोग्राफर

क्वालिफिकेशन

एग्रीकल्चर में डिग्री

उम्र

27 साल तक

जरूरी तारीख

• आवेदन की आखिरी तारीख

(पहले) : 15 अप्रैल 2023

आवेदन की आखिरी तारीख

(अब) : 30 अप्रैल 2023

bihar.gov.in

सिलेक्शन प्रोसेस

• रिटन टेस्

• इंटरव्यू

सैलरी

• 22 से 30 हजार रुपए

प्रति माह

Read more: नीति आयोग से प्रोजेक्ट पाने वाली पहली यूनिवर्सिटी बनी RDVV, मिला ढाई करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट, अब छात्र-छात्राएं कर सकेंगे अपने स्टार्टअप प्रोडक्ट को लॉन्च 

2 MPESB यानी मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल में 1978 पदों पर वैकेंसी निकली है। सिलेक्शन होने पर 35 हजार रुपए हर महीने सैलरी मिलेगी।

कुल पद

• ग्रामीण कृषि विस्तार

अधिकारी

• लैब टेक्नीशियन

1978

1852

14

• फील्ड एक्टेंशन ऑफिसर 27 डायरेक्टर (एग्रीकल्चर) 1

• ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी

52

. सीनियर एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर 7

• सीनियर ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी 25

10 क्वालिफिकेशन

• Bsc. इन एग्रीकल्चर

फॉर्म फीस

. जनरल: 560 रुपए

SC/ST/OBC : 310 रुपए

• पोस्टल चार्ज : 60 रुपए

उम्र

• 18 से 40 साल तक

फॉर्म भरें

• https://esb.mp.gov.in/

जरूरी तारीख

आवेदन शुरू होने की तारीख: 17 अप्रैल 2023

आवेदन करने की आखिरी तारीख: 1 मई 2023

कहां मिलेगी पोस्टिंग

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, सतना और रतलाम।

सिलेक्शन प्रोसेस

लिखित परीक्षा

• इंटरव्यू

सैलरी

18 से 35 हजार रुपए हर महीना

Read more: Big News : सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दिया तगड़ा झटका! मोदी सरनेम केस में नहीं मिली राहत 

government job for 10th pass in NTA
3 बांदा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी में फैकल्टी की 37 भर्ती निकली हैं। सिलेक्ट हुए हर महीने 57 हजार से 1.4 लाख सैलरी मिलेगी।

कुल पद

• पद का नाम

• प्रोफेसरअसिस्टेंट प्रोफेसर

• एसोसिएट प्रोफेसर

फॉर्म फीस

• जनरल / OBC: 1500 रुपए

• SC/ST: 750 रुपए

फॉर्म भरें

• buat.edu.in

जरूरी तारीख

• आवेदन की आखिरी तारीख: 4 मई 2023

फॉर्म भेजने का पता

• निदेशक प्रशासन एवं अनुश्रवण, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बांदा 210001, यूपी।

सिलेक्शन प्रोसेस

• स्किल टेस्ट

डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन

• इटरव्यू

सैलरी

• असिस्टेंट प्रोफेसरः 57,700 रुपए प्रतिमाह

• एसोसिएट प्रोफेसर: 1,31,400 रुपए प्रतिमाह

• प्रोफेसर: 1.44,200 रुपए प्रतिमाह

4 AIIMS, जोधपुर में 76 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। चुने जाने पर 67 हजार रुपए तक मंथली सैलरी मिलेगी।

पर्सनल असिस्टेंट • स्टेनोग्राफर

8

कुल पद

709

2

• रजिस्ट्रार

1

वरिष्ठ तकनीकी सहायक 2

• वित्त अधिकारी

1

• तकनीकी सहायक

17

लाइब्रेरियन

1

• सुरक्षा निरीक्षक

1

डिप्टी रजिस्ट्रार

1

सीनियर सिस्टम एनालिस्ट

• इंटरनल ऑडिट ऑफिसर

1

1

• असिस्टेंट लाइब्रेरियन

6

सिस्टम प्रोग्रामर

3

सहायक रजिस्ट्रार

2

क्वालिफिकेशन

• अनुभाग अधिकारी

4

• 10वीं पास से ग्रेजुएट .

• असिस्टेंट/सीनियर

असिस्टेंट 5

जरूरी तारीख

ऑफिस असिस्टेंट

29

आवेदन की आखिरी तारीख : 16 मई 2023

• जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट

99

फॉर्म भरें

मल्टी टास्किंग स्टाफ 405

• vbharatirec.nta.ac.in

प्रोफेशनल असिस्टेंट

5

फॉर्म फीस

सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट

4

लाइब्रेरी असिस्टेंट

ग्रुप ए : 2000 रुपए

1

• लाइब्रेरी अटेंडेट

30

ग्रुप बी: 1200 रुपए

ग्रुप सी: 900 रुपए

प्रोफेशनल असिस्टेंट

5

फॉर्म फीस

सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट

4

लाइब्रेरी असिस्टेंट

ग्रुप ए : 2000 रुपए

1

• लाइब्रेरी अटेंडेट

30

ग्रुप बी: 1200 रुपए

ग्रुप सी: 900 रुपए

प्रयोगशाला सहायक 16

सिलेक्शन प्रोसेस

• लेबोरेटरी अटेंडेंट

45

– लिखित परीक्षा

• सहायक अभियंता

2

10

• जूनियर इंजीनियर

• निजी सचिव

– इंटरव्यू

सैलरी

7

• 20 से 65 हजार रुपए

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें