पुलिस बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 9534 पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें नोटिफिकेशन

पुलिस बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 9534 पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें नोटिफिकेशन

  •  
  • Publish Date - February 26, 2021 / 08:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

लखनऊ। पुलिस बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। नोटिफिकेशन के अनुसार सब इंस्पेक्टर समेत अलग-अलग ऑफिसर के कुल 9534 पदों पर भर्ती ​प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद तय समय में आवेदन कर सकते हैं।

Read More News: N95 मास्क के नाम पर ठगी, लड़की की आवाज में बात कर व्यापारियों को लगाया चूना, 4 शातिर गिरफ्तार 

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन पढ़कर जरूरी जानकारी ले सकते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने सब-इंस्‍पेक्‍टर (सिविल पुलिस) के लिए 9027 पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा प्‍लाटून कमांडर के 484, पीएसी और फायर ऑफिसर के 23 पदों पर भर्ती निकली है। ऑनलाइन एप्ल्किेशन का प्रोसेस 01 अप्रैल से शुरू होगा और आवेदन करने की लास्‍ट डेट 30 अप्रैल 2021 है।

<iframe class=”scribd_iframe_embed” title=”Vigyapti SI PC 2020-21″ src=”https://www.scribd.com/embeds/496083428/content?start_page=1&view_mode=scroll&access_key=key-UnPutnwwMCbgcn33bO6q” data-auto-height=”true” data-aspect-ratio=”0.714172604908947″ scrolling=”no” width=”100%” height=”600″ frameborder=”0″></iframe><p style=” margin: 12px auto 6px auto; font-family: Helvetica,Arial,Sans-serif; font-style: normal; font-variant: normal; font-weight: normal; font-size: 14px; line-height: normal; font-size-adjust: none; font-stretch: normal; -x-system-font: none; display: block;” ><a title=”View Vigyapti SI PC 2020-21 on Scribd” href=”https://www.scribd.com/document/496083428/Vigyapti-SI-PC-2020-21#from_embed” style=”text-decoration: underline;”>Vigyapti SI PC 2020-21</a> by <a title=”View Chandu Nirmalkar’s profile on Scribd” href=”https://www.scribd.com/user/492771633/Chandu-Nirmalkar#from_embed” style=”text-decoration: underline;”>Chandu Nirmalkar</a></p>

बता दें कि फायर ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार के पास साइंस स्‍ट्रीम से बैचलर्स की डिग्री होनी जरूरी है। जबकि अन्‍य पदों के लिए किसी भी स्‍ट्रीम से बैचलर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार के आयु सीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित है। वहीं आरक्षित सीटों में उम्मीदवार को छूट भी है। फिलहाल उम्मीदवार आवेदन जमा करने से पहले पुलिस भर्ती बोर्ड के नोटिफिकेशन को भली भाती पढ़ने के बाद ही आवेदन करें अन्यथा आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है।

Read More News:  न्यू दिल्ली स्वीट्स सील, 10 हजार का जुर्माना भी लगाया, छापे में लड्…