Shivraj Govt Approved recruitment for 1589 posts
Sarkari Naukri Bihar DLRS Recruitment 2022: बिहार सरकार के राजस्व और भूमि सुधार विभाग, DLRS ने एएसओ, क़ानूनगो, अमीन एवं लिपिक पदों पर भर्ती निकाली है. 10,000 से भी अधिक पदों को भरने के लिए बिहार सरकार ने भर्तियां निकली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट online.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 16 नवंबर 2022 है।
10,101
जिनमें अमीन के 8244,
कानूनगो के 758,
लिपिक के 744
एएसओ के 355 पद
अमीन – सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
कानूनगो – सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ दो वर्ष का अनुभव
लिपिक – ग्रेजुएशन
एएसओ – सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के साथ दो वर्ष का अनुभव
एएसओ – 59000
लिपिक – 25000
कानूनगो – 36000
अमीन – 31,000
विज्ञापन
एएसओ – 21-27 वर्ष
कानूनगो – 18-37 वर्ष
अमीन – 18- 37 वर्ष
क्लर्क – 21-40 वर्ष