RRB Group D Recruitment 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

RRB Group D Recruitment 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

  •  
  • Publish Date - February 21, 2025 / 04:29 PM IST,
    Updated On - February 21, 2025 / 04:29 PM IST

RRB Group D Recruitment 2025/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप D के 32,438 रिक्त पदों पर निकली भर्ती
  • आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर करें आवेदन
  • आवेदन की आखिर तारीख 1 मार्च 2025 तक
  • आवेदन के लिए उम्मीदवार का 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य

RRB Group D Recruitment 2025: अगर आप रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप D के 32,438 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके ऑनलाइन माध्यम से RRB चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि, इसमें आवेदन की आखिर तारीख 1 मार्च 2025 तक है। वहीं 3 मार्च 2025 तक फीस जमा कर सकते हैं। अगर किसी उम्मीदवार को आवेदन में कोई गलती मिलती है तो वह 4 से 13 मार्च 2025 तक फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं।

Read More: Train washing station in Nava Raipur: केंद्री में 60 एकड़ में बनेगा ट्रेन वाशिंग स्टेशन, खरसिया से नवा रायपुर तक रेल लाइन का विस्तार 

शैक्षणिक योग्यता

RRB ग्रुप D पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है और यह किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से होना चाहिए।

आयुसीमा

उम्मीदवार की आयु 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

Read More: Chhava Box Office Collection Week 1: बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही फिल्म छावा, हफ्तेभर में 200 करोड़ का आंकड़ा किया पार

आवेदन प्रक्रिया

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाएं।

फिर भर्ती से संबंधित लिंक (CEN 8/24 (Level 1) पर क्लिक करें।

इसके बाद ‘क्रिएट अकाउंट’ विकल्प पर क्लिक करके पंजीकरण करें।

पंजीकरण के बाद, अन्य विवरण भरकर फॉर्म को पूरा करें।

अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म को सबमिट करें।

आवेदन के बाद उसका एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

आवेदन शुल्क

ग्रुप D भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/एसटी, पीएच, ईबीसी और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा।