Home Guard Recruitment 2024 : 8वीं पास युवाओं के लिए होमगार्ड में निकली बंपर भर्ती, इस दिन है आवेदन की आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई

Home Guard Recruitment 2024 : 8वीं पास युवाओं के लिए होमगार्ड में निकली बंपर भर्ती, इस दिन है आवेदन की आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई

  •  
  • Publish Date - June 22, 2024 / 02:07 PM IST,
    Updated On - June 22, 2024 / 02:07 PM IST

Bihar Home Guard Recruitment 2025/ Image Credit: IBC24 File

Home Guard Recruitment 2024 : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए  खुशखबरी साबित हो सकती है ये खबर। गोवा होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन ने होमगार्ड की वैकेंसी निकली है। जिसमें कुल 143 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार गोवा होमगार्ड वैकेंसी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इसमें आवेदन की आखिरी तारिख 28 जून है। ऐसे में जिन लोगों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द ही आवेदन करें।

Read More: Mumbai Rain: मानसून की पहली बारिश में ही जलमग्न हुई सड़कें, रेलवे स्टेशन पर भरा पानी, यातायात भी हुए प्रभावित 

शैक्षणिक योग्यता/ आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं पास होना जरूरी है। साथ ही उनकी उम्र 20 साल से कम और 50 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 02 अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी। हालांकि इसमें आरक्षित वर्गो के लिए छूट का प्रावधान किया गया है।

Read More: Acharya Laxmikant Dixit Passed Away : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करवाने वाले मुख्य पुजारी आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन, 86 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस 

जो उम्मीदवार पहले होमगार्ड रह चुके हैं, वे इस भर्ती में दोबारा आवेदन करने के योग्य नहीं हैं। इस भर्ती में शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक योग्यता भी तय की गई है। पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 5’5″ और महिला अभ्यर्थियों की हाईट कम से कम 4’11” होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए पीईटी टेस्ट में दौड़ भी निर्धारित की गई है।

कैसे करें आवेदन

इस भर्ती में उम्मीदवारों को ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

उम्मीदवारों को पर्सनली जाकर अपना आवेदन फॉर्म Enrolment Cell में जमा कराना होगा।

एप्लिकेशन फॉर्म के साथ अभ्यर्थियों को सभी जरूरी दस्तावेज भी लेकर जाने होंगे।

सेलेक्शन टेस्ट क्लियर के बाद उन्हें कॉल लेटर पोस्ट के जरिए भेज दिया जाएगा।