MP Bijli Vibhag Bharti Exam Date 2025 | Image Credit: IBC24 File Image
IIT Goa Recruitment 2024 Notification PDF: देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। आईआईटी गोवा ने नॉन-टीचिंग पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 4 नवंबर 2024 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iitgoa.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
IIT Goa वैकेंसी डिटेल्स
IIT Goa की नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के जरिए स्टूडेंट काउंसलर, मेडिकल ऑफिसर, स्पोर्ट्स सुपरिटेंडेंट, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), टेक्निकल सुपरिटेंडेंट (इलेक्ट्रिकल), एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट समेत कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
उम्मीदवार की योग्यता
IIT Goa की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बैचलर/मास्टर्स/एमबीबीएस/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा जैसी शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
उम्मीदवार की उम्र
IIT Goa द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पे लेवल 10 के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 साल है। वहीं, लेवल 6 के लिए अधिकतम उम्र 34 और लेवल 4 के 27 साल निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क
आवेदकों को ग्रुप A पदों के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, ग्रुप B पदों के लिए 200 रुपये और ग्रुप C के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क लगेगी। एक से ज्यादा पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को हर पोस्ट के लिए अलग से फॉर्म भरना होगा, जिसके लिए आवेदन शुल्क भी अलग से जमा करना होगा।
कितनी मिलेगी सैलरी
कैसे होगा चयन
इन सभी पदों के लिए एक साल का प्रोबेशन पीरियड है। ग्रुप B और C के लिए उम्मीदवारों का चयन रिटेन टेस्ट के आधार पर होगा। वहीं, ग्रुप A के लिए अन्य मूल्यांकन प्रक्रिया आयोजित की जा सकती है।