India Post GDS Recruitment 2025/ Image Credit: IBC24 File
India Post Office GDS Recruitment 2025 Apply Online: भारतीय डाक विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय डाक ने डाक विभाग के विभिन्न कार्यालयों में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के 21,413 पदों पर भर्ती निकाली है। 10वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। भारतीय डाक विभाग की इस भर्ती के लिए पुरुष-महिला सभी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 3 मार्च, 2025 तक indiapostgdsonline.gov.in पर पदों के लिए अप्लाई कर पाएंगे। फॉर्म सुधार विंडो 6 से 8 मार्च, 2025 तक खुलेगी।
India Post Recruitment 2025: कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के 21,413 पदों पर भर्ती निकाली है। इस पद पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे।
India Post Recruitment 2025: कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसमें उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवारों को कोई वरीयता नहीं मिलेगी। अंतिम चयन 10वीं के अंकों के आधार पर ही किया जाएगा।
India Post Recruitment 2025: आयु सीमा
ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए 3 मार्च, 2025 तक 18 से 40 वर्ष हेनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
India Post Recruitment 2025: उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता
ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा गणित और अंग्रेजी में 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जिस सर्किल के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए और साइकिल भी चलानी आनी चाहिए।
India Post Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
डाक विभाग में GDS भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
India Post Recruitment 2025: कितनी होगी सालरी
ब्रांच पोस्टमास्टर- 12000 रुपये से 29380 रुपये तक
असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर-10 हजार रुपये से 24470 रुपये तक