Sarkari Naukri: पोस्ट ऑफिस विभाग में निकली बंपर भर्ती, 10वीं-12वीं पास कर सकतें है आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

India Post office Recruitment 2022: पोस्ट ऑफिस विभाग ने कई खाली पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

  •  
  • Publish Date - November 12, 2022 / 10:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 01:44 AM IST

India Post office Recruitment 2022: देश के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडिया पोस्ट ऑफिस में 10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरी का शानदार मौका है। भारतीय डाक विभाग ने पोस्टल असिस्टेंट, सोर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन, मेल गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 188 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dopsportsrecuitment.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 22 नवंबर 2022 है। कैंडिडेट्स की प्रोविजनल लिस्ट 6 दिसंबर तक जारी की जाएगी। यह भर्ती गुजरात सर्किल के लिए है।

भारतीय डाक भर्ती 2022 से भरे जाने हैं ये पद

पोस्टल असिस्टेंट/सोर्टिंग असिस्टेंट: 71 पद

पोस्टमैन/मेल गार्ड- 56 पद

मल्टी टास्किंग स्टाफ- 61 पद

शैक्षणिक योग्यता

पोस्टल असिस्टेंट/सोर्टिंग असिस्टेंट के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही 60 दिन का बेसिक कंप्यूटर कोर्स किया होना चाहिए।

पोस्टमैन/मेल गार्ड के लिए कैंडिडेट को 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही गुजराती भाषा की जानकारी जरूरी है। गुजराती भाषा में 10वीं तक एक सब्जेक्ट के रूप में पढ़ाई की होनी चाहिए। बेसिक कंप्यूटर कोर्स किया होना चाहिए।

मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद के लिए 10वीं पास होना चाहिए। गुजराती भाषा 10वीं कक्षा तक एक सब्जेक्ट के रूप में पढ़ी होनी चाहिए।

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 25 साल रखी गई है। एमटीएस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 साल है। वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सैलरी

पोस्टल असिस्टेंट/सोर्टिंग असिस्टेंट को 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये महीना तक

पोस्टमैन/मेल गार्ड को 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये महीना तक

मल्टी टास्किंग स्टाफ को 18 हजार रुपये से लेकर 56,900 रुपये महीना तक

आवेदन शुल्क

पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। महिला, ट्रांसजेंडर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी और भूतपूर्व सैनिक को आवेदन फीस के भुगतान से छूट दी गई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक